पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड की सहायक कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन मैन्युफैक्चरर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1,000 करोड़ रुपये के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है. इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है पिछले कुछ समय से लगातार गिर रहे कंपनी के शेयर में तेजी आ सरकती है. जानें क्या है काम और शेयरों का हाल.
PG Electroplast MoU Maharashtra 1000 Crore: इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी PG Electroplast Ltd की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी नेक्स्ट जनरेशन मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक अहम MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. इस करार के तहत कंपनी अहिल्यानगर जिले के कमरगांव में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करके एक अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी. यह परियोजना राज्य सरकार की ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ पहल का हिस्सा है और इसमें एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर एवं दूसरे संबद्ध प्रोडक्ट्स के लिए एकीकृत प्रोडक्शन कैपेसिटी विकसित की जाएगी.
कंपनी प्रबंधन का बयान
इस मौके पर पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (फाइनेंस) विशाल गुप्ता ने कहा, “कमरगांव में बनने वाली यह नई यूनिट पूरी तरह से वर्टिकली इंटीग्रेटेड होगी. इससे स्थानीय कंपोनेंट इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा. हम महाराष्ट्र सरकार के सक्रिय सहयोग के आभारी हैं.”
शेयर बाजार में दबाव के बीच बड़ा निवेश
यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी के शेयर बाजार में दबाव में हैं. पिछले हफ्ते BSE पर कंपनी का शेयर 533 रुपये पर बंद हुआ, जो 1.55 फीसदी नीचे रहा. हाल ही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने रेवेन्यू वृद्धि अनुमान को 30.3 फीसदी से घटाकर 17–19 फीसदी कर दिया था और नेट प्रॉफिट लक्ष्य को 405 करोड़ रुपये से घटाकर 300–310 करोड़ रुपये कर दिया था. इसके चलते शेयर में हाल में 35 फीसदी तक की गिरावट आई थी.
कैसा रहा शेयर रिटर्न?
पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों में गिरावट दिख रही है. सप्ताहभर में इसके शेयरों का भाव 6.62 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, महीनेभर के दौरान इसमें 34.42 फीसदी तक की गिरावट आई. शेयर का 52वीक हाई का स्तर 1,054.95 रुपये और लो स्तर 471.15 रुपये रहा. यानी मौजूदा समय में कंपनी अपने हाई से लगभग आधे पर कारोबार कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 15,104 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.