चीते की चाल से भाग रहा ये शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, लंबी अवधि में रिटर्न दे कर चुका कमाल!

Spice Lounge Food Works के शेयर आज 4.91 फीसदी बढ़कर 47.52 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक सप्ताह में स्टॉक 10.4 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर ने 883 फीसदी की ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. कंपनी रेस्तरां और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करती है और ग्राहकों को क्वालिटी, वैरायटी और मॉडर्न डाइनिंग एक्सपीरियंस देने पर फोकस कर रही है.

चीते का चाल से भाग रहा ये शेयर Image Credit: Canva

Spice Lounge Food Works Share Price: मंगलवार को Spice Lounge Food Works Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के बोर्ड की अहम बैठक से पहले शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट में पहुंच गए. स्टॉक दिन के ऊपरी स्तर पर 47.52 रुपये प्रति शेयर तक चढ़ा, जबकि पिछला बंद भाव 45.26 रुपये था. पिछले एक साल में शेयर ने 883 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं पांच साल में इसकी कीमत में करीब 3900 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

बोर्ड मीटिंग में अधिग्रहण प्रस्ताव पर चर्चा

कंपनी ने आज, 28 अक्टूबर 2025, को अपने रजिस्टर्ड ऑफिस में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई. इस बैठक में मुख्य एजेंडा था. किसी एंटिटी या बिजनेस के अधिग्रहण (Acquisition) को लेकर चर्चा. हालांकि, विस्तृत विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला अगली निर्धारित बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया है. अगली बोर्ड मीटिंग आज ही बाद में आयोजित होगी, जिसमें अधिग्रहण से जुड़ा अंतिम निर्णय लिया जाएगा और चेयरमैन द्वारा अनुमति प्राप्त अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.

कंपनी के बारे में

Spice Lounge Food Works Ltd पहले Shalimar Agencies Ltd के नाम से जानी जाती थी. कंपनी ने हाल ही में अपना नाम बदलकर नया ब्रांड आइडेंटिटी अपनाया है और अब BSE सिस्टम पर इसका ट्रेडिंग कोड “SPICELOUNG” हो गया है. कंपनी रेस्तरां और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करती है और ग्राहकों को क्वालिटी, वैरायटी और मॉडर्न डाइनिंग एक्सपीरियंस देने पर फोकस कर रही है. इसका लक्ष्य देशभर में अपने कैजुअल और फाइन डाइनिंग रेस्तरां नेटवर्क को तेजी से विस्तार देना है.

इसे भी पढें- इन 3 स्टॉक्स पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, 18% तक की खरीदी हिस्सेदारी, शेयरों में आ रही तेजी!

शेयर प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति

Spice Lounge Food Works के शेयर आज 4.91 फीसदी बढ़कर 47.52 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक सप्ताह में स्टॉक 10.4 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर ने 883 फीसदी की ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

कंपनी का फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में कंपनी ने 32.43 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 1.18 करोड़ रुपये का नेट लॉस, और 1.42 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. कंपनी का PE रेशियो 734.61 और PB रेशियो 30.16 है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के रिकॉर्डतोड़ कमाई ने किया हैरान, लगातार चढ़ रहा शेयर, भाव 5 रुपये से कम!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.