Kavach 4.0 बनाने के लिए कंपनी को मिली मंजूरी और 10% उछल गया शेयर, 5 साल में 2400% से ज्यादा दिया रिटर्न
भारतीय रेलवे से जुड़ी हाई-टेक इलेक्ट्रिकल मशीनरी बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है, जब इसकी सहयोगी कंपनी Progota India Pvt. Ltd. को Kavach 4.0 के लिए RDSO से टेक्निकल प्रोटोटाइप क्लियरेंस मिला. जानें क्या है स्टॉक और रिटर्न का हाल.
Concord Kavach 4.0 Order Share: भारतीय रेलवे से जुड़ी इलेक्ट्रिकल मशीनरी और हाई-टेक उपकरण बनाने वाली कंपनी Concord Control Systems Limited आज सुर्खियों में है. कंपनी की सहयोगी इकाई Progota India Pvt. Ltd. को RDSO (Research Designs and Standards Organisation) की ओर से Kavach 4.0 के लिए टेक्निकल प्रोटोटाइप क्लीयरेंस मिल गया है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई है.
शेयर में जबरदस्त उछाल
Concord Control Systems Limited का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 1,712 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर आज 10 फीसदी की तेजी के साथ उछलकर 1,860 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच गए, जबकि पिछला बंद भाव 1,691.50 रुपये प्रति शेयर था. बाजार बंद होने तक स्टॉक 4.52 फीसदी की तेजी पर आकर 1,768 रुपये पर बंद हुआ. पिछले महीनेभर में स्टॉक में 8.80 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, एक साल में शेयर की कीमत में 71.55 फीसदी की तेजी आई. बात अगर 5 साल यानी लॉन्ग टर्म की करें तो स्टॉक का भाव 2,472.81 फीसदी तक बढ़ा है.
क्या है काम?
Concord Control Systems ने बताया कि उसकी सहयोगी कंपनी Progota India Pvt. Ltd. को रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाले RDSO से Kavach 4.0 के लिए प्रोटोटाइप मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि अब Progota भारत के सबसे अहम रेलवे सेफ्टी सिस्टम के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकेगी. इस क्लीयरेंस से Progota को South Central Railway से मिले ट्रायल ऑर्डर को लागू करने की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा, अब कंपनी को Kavach 4.0 से जुड़े सभी आगामी टेंडरों में Developmental Vendor के रूप में भाग लेने का मौका मिलेगा.

Kavach 4.0 भारतीय रेलवे की स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम का नया संस्करण है. इसका उद्देश्य ट्रेन टक्कर रोकना, ऑपरेशनल विश्वसनीयता बढ़ाना और लोकोमोटिव व ट्रैकसाइड सिस्टम के बीच बेहतर संचार सुनिश्चित करना है. RDSO की यह स्वीकृति इस बात का प्रमाण है कि Progota की तकनीकी क्षमता और क्वालिटी रेलवे मंत्रालय के सख्त मानकों पर खरी उतरती है.
कंपनी मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया
कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नितिन जैन ने कहा कि Kavach 4.0 के लिए RDSO की मंजूरी मिलना कंपनी के लिए एक अहम उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह कदम भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को मजबूत करता है, क्योंकि कंपनी अब देश में विकसित उन्नत रेल सुरक्षा तकनीक के साथ काम कर रही है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मंजूरी के बाद Progota India अब पूरे देश में Kavach 4.0 के विस्तार में सहयोग करेगी. कंपनी का ध्यान अब इनोवेशन, साझेदारी और सुरक्षित रेल नेटवर्क तैयार करने पर होगा.
शानदार वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. सेल्स 65 करोड़ रुपये से बढ़कर 124 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये हुआ. वहीं नेट प्रॉफिट 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 23 करोड़ रुपये हो गया. इन मजबूत नतीजों और नई रेलवे मंजूरी के चलते Concord Control Systems को अब रेलवे से जुड़ी नई परियोजनाओं और Kavach 4.0 से संबंधित ऑर्डर्स से भारी फायदा मिलने की उम्मीद है.
कंपनी के बारे में
Concord Control Systems Limited (CNCRD) भारत की लीडिंग कंपनी है जो रेलवे के लिए एंबेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स और क्रिटिकल इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस बनाती है. कंपनी को RDSO से OEM (Original Equipment Manufacturer) की मान्यता प्राप्त है और यह भारतीय रेलवे को नई इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम उपलब्ध कराती है. सरकार की गति शक्ति योजना के हिसाब से, Concord अपने नई R&D, टेस्टिंग और मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिये ऐसे प्रोडक्ट विकसित करती है जो ग्लोबल क्वालिटी मानकों और सुरक्षा मानदंडों पर खरे उतरते हैं. कंपनी का लक्ष्य जीरो डिफेक्ट प्रोडक्शन और पर्यावरण-संवेदनशील मैन्युफैक्चरिंग है.
ये भी पढ़ें- तेल, रिटेल और टेलीकॉम के ट्रिपल इंजन से नई उड़ान को तैयार रिलायंस इंडस्ट्रीज, 20% अपसाइड भागेगा शेयर
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹1.10 करोड़ के फंड रेज अपडेट के बाद दौड़ने लगा ये स्टॉक, आई दमदार तेजी; दे चुका है 18,236% का रिटर्न
तेल, रिटेल और टेलीकॉम के ट्रिपल इंजन से नई उड़ान को तैयार रिलायंस इंडस्ट्रीज, 20% अपसाइड भागेगा शेयर
मुकुल अग्रवाल का नया दांव, इन 10 शेयरों में ली फ्रेश इंट्री, 3 महीने में ₹1,000 करोड़ बढ़ी पोर्टफोलियो की वैल्यू
