MCX पर ₹2392 गिरी सोने की कीमत, चांदी में भी ₹1337 की गिरावट, जानें रिटेल में क्या है गोल्ड का भाव
त्योहारी सीजन के बाद सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है.मंगलवार को एमसीएक्स पर दिसंबर फ्यूचर्स का सोना ₹2,392 गिरकर ₹1,18,565 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि एक हफ्ते में इसमें 11% की गिरावट दर्ज हुई. चांदी भी ₹1,337 टूटकर ₹1,42,030 प्रति किलोग्राम पर आ गई.
त्योहारी सीजन के खत्म होने के बाद से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर रोज नया हाई बना रहा था लेकिन अब इसमें गिरावट का दौर जारी है. MCX पर मंगलवार को दिसंबर फ्यूचर्स के सोने की कीमत में 2392 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 1,18,565 रुपये पर आ गया. इसने कारोबार के दौरान 120,106 रुपये का हाई और 117,628 रुपये का लो बनाया. यह गिरावट इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में गिरावट और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन कम होने की खबरों के बाद आई है.
कितनी गिरी सोने की कीमत
सोने के कॉन्ट्रैक्ट्स में एक हफ्ते में करीब 11% की गिरावट देखी गई है जो 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद दर्ज हुई. फरवरी डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 1,19,059 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गए.
चांदी में भाव भी टूटे
MCX पर मंगलवार को चांदी के भाव में भी गिरावट आई. MCX पर मंगलवार को सिल्वर के दिसंबर फ्यूचर्स में 1337 रुपये की गिरावट आई और यह 142030 रुपये प्रति 1 किलोग्राम पर आ गई. इसने दिन के कारोबार में 143,298 रुपये का हाई और 139,306 रुपये का लो बनाया.
रिटेल मार्केट में क्या है सोने का भाव
तनिष्क पर मंगलवार को 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 122890 रुपये के भाव पर बिक रहा था जबकि 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 112650 रुपये में मिल रहा था.


MCX पर सोने में गिरावट की वजह
MCX पर सोने की कीमतों में आई गिरावट के पीछे अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक रिश्तों में सुधार की उम्मीदें, प्रॉफिट बुकिंग, डॉलर की मजबूती को वजह माना जा रह है. रविवार को अमेरिका और चीन के शीर्ष आर्थिक अधिकारियों ने एक संभावित व्यापार समझौते की रूपरेखा पर सहमति जताई है. इस समझौते पर इस सप्ताह के अंत में दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मीटिंग के दौरान चर्चा होने की उम्मीद है. दोनों नेता टैरिफ और ट्रेड पर तनाव को कम करने की दिशा में बात करने वाले हैं. अगर कोई पॉजिटिव नतीजा निकला तो सोने की कीमतों को और झटका लग सकता है.
Latest Stories
सिल्वर के चार्ट में बना हेड एंड शोल्डर पैटर्न, जानें कहां जाएगी चांदी, क्या इशारा कर रहा टेक्निकल एनालिसिस
Union Bank और Bank of India के मर्जर से बनेगा दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक : रिपोर्ट
स्टॉक ट्रेडिंग के सेक्टर में उतरेगी Dream11, लाइसेंस के लिए किया आवेदन, इस नाम से आएगा नया ऐप
