सिल्वर के चार्ट में बना हेड एंड शोल्डर पैटर्न, जानें कहां जाएगी चांदी, क्या इशारा कर रहा टेक्निकल एनालिसिस
पिछले कुछ हफ्तों में तेज रैली के बाद चांदी के दामों में करेक्शन देखने को मिल रहा है. सैमको सिक्योरिटीज के अनुसार, ₹1,38,000-₹1,40,000 प्रति किलोग्राम का स्तर अहम सपोर्ट है. इसके नीचे गिरावट ₹1,33,000 तक जा सकती है. लेकिन लॉन्गटर्म के लिए बुलिश ट्रेंड बरकरार है.
फिजिकल और फ्यूचर मार्केट दोनों में सिल्वर की चमक फिलहाल कुछ फीकी पड़ी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी में हाल के दिनों में तेज गिरावट दर्ज की गई है. 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद अब इसकी कीमत करीब 1,43,000 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही है. सैमको सिक्योरिटीज (SAMCO Securities) के हेड ऑफ मार्केट पर्सपेक्टिव्स एंड रिसर्च अपूर्व शेठ का मानना है कि यह करेक्शन एक ‘हेल्दी पुलबैक’ है और यह बुल मार्केट के अगले चरण से पहले का ठहराव हो सकता है. आइये जानते है कि टेक्निकल एनालिसिस क्या इशारा कर रहे हैं.
हेड एंड शोल्डर पैटर्न बना संकेत
अपूर्व शेठ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सिल्वर के चार्ट पर क्लासिक हेड एंड शोल्डर पैटर्न बन चुका है जो आमतौर पर ट्रेंड रिवर्सल का संकेत होता है. इस पैटर्न के बनने के बाद कीमतें ‘नेकलाइन’ को तोड़ चुकी हैं और अब 1,40,000 रुपये के स्तर पर टिकने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह लेवल पिछले रैली (1,10,000 से 1,70,000 रुपये) के 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट के बेहद करीब है. ऐसे में 1,38,000 से 1,40,000 रुपये का दायरा एक महत्वपूर्ण शॉर्ट-टर्म सपोर्ट जोन माना जा रहा है.
कब तक जारी रह सकता है दबाव
अपूर्व शेठ का कहना है कि अगर सिल्वर इस सपोर्ट लेवल के नीचे फिसलता है, तो अगला मजबूत सपोर्ट 1,33,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर देखने को मिल सकता है जो 61.8% फिबोनाची लेवल के अनुरूप है. इस स्तर पर बाजार में दोबारा खरीदारी की रुचि लौटने की संभावना है.
लॉन्गटर्म ट्रेंड अब भी बुलिश
शेठ का मानना है कि सिल्वर का यह करेक्शन लंबी अवधि में तेजी आने के लिए एक स्वस्थ संकेत है. उन्होंने कहा, “हमने पहले ही निवेशकों को चेतावनी दी थी कि सिल्वर ओवरहीटेड जोन में प्रवेश कर रहा है और अब जो गिरावट आई है, वह उसी का परिणाम है.” उन्होने कहा कि जब तक यह तकनीकी सपोर्ट लेवल्स पर बरकरार रहते हैं, तब तक यह गिरावट बाजार की नेचुरल चाल का हिस्सा है और आगे चलकर सिल्वर में नई तेजी का दौर देखने को मिल सकता है.
क्या है चांदी का रिटेल भाव
रिटेल में भी चांदी में मंगलवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई. चांदी की कीमत मंगलवार को 6,250 रुपये घटकर 1,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सोमवार को इसका भाव 1,51,250 रुपये प्रति किलोग्राम था. ग्लोबल मार्केट में भी चांदी पर दबाव देखने को मिला, जहां स्पॉट सिल्वर 2.85 फीसदी गिरकर $45.56 प्रति औंस के निचले स्तर पर आ गई.
इसे भी पढ़ें: MCX पर ₹2392 गिरी सोने की कीमत, चांदी में भी ₹1337 की गिरावट, जानें रिटेल में क्या है गोल्ड का भाव
Latest Stories
6 महीने में RBI ने भारत लाया 64 टन सोना, विदेशी संकट के बीच रिजर्व बैंक की बड़ी तैयारी
Union Bank और Bank of India के मर्जर से बनेगा दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक : रिपोर्ट
स्टॉक ट्रेडिंग के सेक्टर में उतरेगी Dream11, लाइसेंस के लिए किया आवेदन, इस नाम से आएगा नया ऐप
