1840% रिटर्न दे चुके फर्टिलाइजर स्टॉक्स पर रखें नजर, सरकार ने दी ₹38000 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी
सरकार ने रबी सीजन 2025 के लिए किसानों को बड़ी राहत देते हुए करीब 38,000 करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दी है. यह खरीफ सीजन के मुकाबले 736 करोड़ रुपये ज्यादा है. सरकार के इस फैसले से न सिर्फ किसनों को बल्कि शेयर बाजार में इससे जुड़ी कंपनियों को भी फायदा पहुंच सकता है. इस खबर में हमने वैसी ही कुछ कंपनियों की जानकारी दी है जो आने वाले समय में निवेशकों का फायदा करा सकती हैं.
Fertilizer Stock After Govt Subsidy: रबी सीजन 2025 की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार ने किसानों और फर्टिलाइजर इंडस्ट्री दोनों के लिए बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने करीब 38,000 करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दी है. यह सब्सिडी राशि खरीफ सीजन के मुकाबले 736 करोड़ रुपये अधिक है. सरकार का उद्देश्य है कि ग्लोबल मार्केट में फर्टिलाइजरों की कीमतें बढ़ने के बावजूद देश के किसानों को जरूरी खाद जैसे DAP (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) और NPK (नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश) किफायती दरों पर मिलते रहें. सरकार के इस कदम से केवल किसान ही नहीं बल्कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को भी फायदा पहुंच सकता है.
फर्टिलाइजर से जुड़ी कंपनियों के लिए भी खुशखबरी
सरकार के इस निर्णय का फायदा केवल किसानों को ही नहीं बल्कि देश की प्रमुख फर्टिलाइजर कंपनियों को भी मिलेगा. Coromandel International, Chambal Fertilizers, FACT (Fertilizers and Chemicals Travancore), Khaitan Chemicals, Rashtriya Chemicals and Fertilizers (RCF) और Paradeep Phosphates जैसी कंपनियां इस बढ़ी हुई सब्सिडी से सबसे ज्यादा फायदा पाने वाली हैं. ये कंपनियां देश में DAP और NPK जैसे फर्टिलाइजरों के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन में प्रमुख भूमिका निभाती हैं. निवेशकों को इन लिस्टेड कंपनियों को अपने रडार पर रखनी चाहिए. इस फैसले का असर इनके शेयरों में हलचल के तौर पर पड़ने की पूरी उम्मीद है.
कैसा है इन कंपनियों का हाल?
- Coromandel Int- कंपनी के शेयरों का करंट मार्केट प्राइस 2,240.30 रुपये है. मंगलवार को यह स्टॉक 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. कंपनी ने पिछले 1 साल में 40.61 फीसदी और 5 साल में 218.22 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- Chambal Fertilizers- कंपनी के शेयर 486.85 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने पिछले 1 साल में 9 फीसदी और 5 साल में 188.93 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- FACT- 1.67 फीसदी की तेजी के साथ इस कंपनी के शेयर 899.50 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1 साल में स्टॉक में 13.85 फीसदी की तेजी आई वहीं, 5 साल के दौरान इसने 1,840.67 फीसदी रिटर्न दिया है.
- Khaitan Chemicals- ये स्टॉक भी मंगलवार को 3.24 फीसदी की तेजी के साथ 127.30 रुपये पर बंद हुआ. सालभर में कंपनी के शेयर में 100 फीसदी की तेजी आई. 5 साल के दौरान स्टॉक का भाव 507.64 फीसदी तक चढ़ा है.
- Rashtriya Chemicals and Fertilizers (RCF)- ये स्टॉक भी 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 150.45 रुपये पर बंद हुआ. सालभर में स्टॉक का भाव केवल 0.33 फीसदी ही बढ़ पाया है. हालांकि, 5 साल के दौरान इसमें 246.26 फीसदी की तेजी आई.
- Paradeep Phosphates- कंपनी के शेयर 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 169.15 रुपये पर बंद हुआ. सालभर में 96.69 फीसदी और 5 साल में स्टॉक का भाव 288.40 फीसदी तक चढ़ा है.
क्या है सरकार की नई घोषणा?
इस बार की घोषणा Nutrient-Based Subsidy (NBS) योजना के तहत की गई है. इस योजना में सरकार विभिन्न प्रकार के फर्टिलाइजरों पर उनकी पोषक तत्वों की मात्रा के अनुसार सब्सिडी देती है. कैबिनेट ने इस बार नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश और सल्फर जैसे प्रमुख पोषक तत्वों के लिए नई सब्सिडी दरें तय की हैं-
- नाइट्रोजन (N): 43.02 रुपये प्रति किलो
- फॉस्फोरस (P): 47.96 रुपये प्रति किलो
- पोटाश (K): 2.38 रुपये प्रति किलो
- सल्फर (S): 2.87 रुपये प्रति किलो
इन नई दरों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर महसूस न हो और वे अपनी फसलों के लिए जरूरी फर्टिलाइजर बगैर किसी दिक्कत के खरीद सकें. यह कदम किसानों के लिए सुरक्षा कवच की तरह है, जिससे उन्हें प्रोडक्शन लागत को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी.
55% तक बढ़ाई गई सब्सिडी
रबी सीजन 2024-25 की तुलना में इस बार सब्सिडी में लगभग 55 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पिछले सीजन में यह राशि करीब 24,476 करोड़ रुपये थी. यह बढ़ोतरी सरकार के कृषि क्षेत्र पर बढ़ते फोकस और किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के झटकों से बचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस निर्णय से देशभर में लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादन में स्थिरता बनी रहेगी. बढ़ी हुई सब्सिडी से इन फर्टिलाइजरों की कीमतें स्थिर रहेंगी, जिससे किसानों की मांग बनी रहेगी और कंपनियों की बिक्री व मुनाफा दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस फैसले से फर्टिलाइजर सेक्टर में व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी और निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- ₹1.10 करोड़ के फंड रेज अपडेट के बाद दौड़ने लगा ये स्टॉक, आई दमदार तेजी; दे चुका है 18,236% का रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 29 Oct: क्या 26000 की दीवार कल होगी पार, पांच फैक्टर रहेंगे हावी, क्या करें ट्रेडर्स?
₹1.10 करोड़ के फंड रेज अपडेट के बाद दौड़ने लगा ये स्टॉक, आई दमदार तेजी; दे चुका है 18,236% का रिटर्न
Kavach 4.0 बनाने के लिए कंपनी को मिली मंजूरी और 10% उछल गया शेयर, 5 साल में 2400% से ज्यादा दिया रिटर्न
