तेल, रिटेल और टेलीकॉम के ट्रिपल इंजन से नई उड़ान को तैयार रिलायंस इंडस्ट्रीज, 20% अपसाइड भागेगा शेयर
ICICI Securities ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को BUY रेटिंग देते हुए 1,735 रुपये का तगड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि Jio, Retail, Media और New Energy की मजबूत ग्रोथ अगले तीन साल में कमाई को नई उड़ान देगी. शेयर में 20% तक तेजी की संभावनाएं बरकरार.
रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर निवेशकों के रडार पर है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने स्टॉक पर अपना आउटलुक मजबूत करते हुए रेटिंग को ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है. ब्रोकरेज ने 24 अक्टूबर के क्लोजिंग प्राइस 1,448 से करीब 20% अपसाइड 1,735 रुपये का टारगेट दिया है, जो पहले 1610 रुपये रखा गया था.
ट्रिपल इंजन से उड़ान को तैयार
ब्रोकरेज का मानना है कि अगले तीन वर्षों के लिए कंपनी को तेल, रिटेल और टेलीकॉम के तीन प्रमुख इंजनों के साथ ही Jio Platforms, Media और New Energy जैसे नए ग्रोथ इंजन भी सहारा देंगे. इस लिहजा से FY26-28 के दौरान कंसॉलिडेटेड EPS में लगभग 15% CAGR की उम्मीद जताई गई है.

Jio सबसे मजबूत ट्रिगर
रिलायंस की सबसे बड़ी ताकत Jio Platforms को माना जा रहा है. ICICI Securities के मुताबिक Jio का फ्री कैश फ्लो FY25 से FY28 के बीच लगभग 3 गुना उछलकर 558 अरब रुपये तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही ROCE में 700 bps सुधार का अनुमान है, जो डिजिटल बिजनेस की वैल्यूएशन को और मजबूत बनाएगा. ब्रोकरेज का आकलन है कि Jio अब सिर्फ टेलिकॉम कंपनी नहीं, बल्कि FWA, डिजिटल सर्विसेज और ग्लोबल टेक स्टैक मोनेटाइजेशन के जरिए अगले चरण की ग्रोथ लहर चला सकती है.
रिटेल रफ्तार बरकरार
रिलायंस का रिटेल सेगमेंट कंपनी के लिए लगातार ताकतवर पिलर बनकर उभरा है. हालिया तिमाहियों में रिटेल की EBITDA ग्रोथ, फुटफॉल और प्राइवेट लेबल शेयर में तेजी देखने को मिली है. ICICI Securities का मानना है कि आने वाले वर्षों में FMCG डिवीजन (RCPL) की लिस्टिंग और ओम्नी-चैनल नेटवर्क एक्सपैंशन इस बिजनेस को और ऊंचाई दे सकता है.
न्यू एनर्जी का जल्द दिखेगा असर
ग्रीन एनर्जी, सोलर, बैटरी स्टोरेज और हाइड्रोजन इन चार बड़े ब्लॉक्स में रिलायंस आक्रामक निवेश कर रही है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस सेगमेंट के परिपक्व होने पर कंपनी को लंबे समय तक हाई ROCE और स्थिर कैश फ्लो का फायदा मिलेगा. शुरुआती चरण में भारी कैपेक्स के बावजूद ICICI Securities ने माना कि यह बिजनेस अगला बड़ा वैल्यू क्रिएशन इंजन बनने की क्षमता रखता है.
मीडिया साइलेंट ग्रोथ ड्राइवर
Q2FY26 में मीडिया डिवीजन ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर ब्रोकरेज को चौंकाया है. OTT, Sports और Broadcasting में रिलायंस की पकड़ मजबूत हो रही है. ICICI Securities मानती है कि JioStar और कंटेंट इकोसिस्टम मीडिया सेगमेंट को अगले 3–5 वर्षों के लिए नए स्तर पर ले जा सकते हैं.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
वैल्यूएशन और टारगेट प्राइस को लेकर ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के अलग-अलग वर्टिकल मजबूत ग्रोथ दिखा रहे हैं. इसके अलावा FY26-28 के लिए EPS CAGR 15% है. इस लिहाज से देखा जाए तो 12 महीने के भीतर इसका शेयर प्राइस 1,735 रुपये तक पहुंच सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रिलायंस मल्टी-इंजन ग्रोथ मॉडल में प्रवेश कर चुकी है. अब Jio, Retail, Media और New Energy कंपनी के वैल्यूएशन मल्टीपल को री-रेट कर सकते हैं. ऐसे में स्टॉक को लॉन्ग-टर्म के लिए पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहिए.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹1.10 करोड़ के फंड रेज अपडेट के बाद दौड़ने लगा ये स्टॉक, आई दमदार तेजी; दे चुका है 18,236% का रिटर्न
Kavach 4.0 बनाने के लिए कंपनी को मिली मंजूरी और 10% उछल गया शेयर, 5 साल में 2400% से ज्यादा दिया रिटर्न
मुकुल अग्रवाल का नया दांव, इन 10 शेयरों में ली फ्रेश इंट्री, 3 महीने में ₹1,000 करोड़ बढ़ी पोर्टफोलियो की वैल्यू
