₹1.10 करोड़ के फंड रेज अपडेट के बाद दौड़ने लगा ये स्टॉक, आई दमदार तेजी; दे चुका है 18,236% का रिटर्न
इस इंफ्रा कंपनी ने शेयर अलॉटमेंट और वारंट कन्वर्जन के जरिए 1.10 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है. कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर की दर से 4,91,000 इक्विटी शेयर जारी किए, जो पहले जारी किए गए 49,100 वारंट्स के कन्वर्जन के बाद अलॉट हुए. इस खबर के बाद HMPL के शेयरों में 6.24 फीसदी की तेजी आई और स्टॉक 35.06 रुपये पर बंद हुआ. जानें कैसी है रिटर्न हिस्ट्री.
Hazoor Multi Projects Fund Raise Share: स्मॉलकैप कंपनी Hazoor Multi Projects Ltd (HMPL) ने शेयर अलॉटमेंट और वारंट कन्वर्जन के जरिए 1.10 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी फंडरेजिंग कमेटी ने 30 रुपये प्रति शेयर (जिसमें 29 रुपये का प्रीमियम शामिल है) के इश्यू प्राइस पर 4,91,000 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है. ये शेयर पहले जारी किए गए 49,100 वारंट्स के कन्वर्जन के बाद अलॉट किए गए हैं, जिनकी इश्यू कीमत 300 रुपये प्रति वारंट थी.
कैसे हुआ फंड रेज?
कंपनी ने बताया कि वारंट कन्वर्जन के दौरान उसके शेयरों का सब-डिवीजन किया गया, यानी 10 रुपये वाले एक इक्विटी शेयर को विभाजित कर 1 रुपये के 10 शेयरों में बदला गया. ये नए शेयर ‘Non-Promoters/Public Category’ के दो निवेशकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर अलॉट किए गए-
- दिलीप केशरीमल संकलेचा को 3,27,500 इक्विटी शेयर मिले.
- वैभव डिमरी को 1,63,500 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए.
कंपनी ने बताया कि अलॉटमेंट तभी किया गया जब उसे इन निवेशकों से 1,10,47,500 रुपये की बची हुई राशि प्राप्त हुई. यह राशि हर वारंट के इश्यू प्राइस का 75 फीसदी (225 रुपये प्रति वारंट) थी, जो कन्वर्जन के समय देय थी.
शेयर प्राइस अपडेट
शेयर बाजार में आज HMPL के स्टॉक ने मजबूती के साथ शुरुआत की. BSE पर स्टॉक 33.47 रुपये पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 33 रुपये था. हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते शेयर कुछ फिसलकर 32.16 रुपये के निचले स्तर तक गया लेकिन नए अपडेट के बाद शेयर में दमदार तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर 6.24 फीसदी की तेजी के साथ 35.06 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 756 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ समय में स्टॉक काफी उतार-चढ़ाव कर रहा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी ने दमदार रिटर्न दी है. पिछले 5 साल में स्टॉक का भाव 18,236.51 फीसदी तक चढ़ चुका है.
एनर्जी सेक्टर में कंपनी की एंट्री!
Hazoor Multi Projects Ltd अब एनर्जी सेक्टर में भी कदम रख रही है. कंपनी ने एक नई इकाई Hazoor New & Renewable Energy Pvt. Ltd. की स्थापना की है, जो पावर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी. यह कदम उस घोषणा के बाद आया है जिसमें कंपनी ने बताया था कि वह आंध्र प्रदेश में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से 500 मेगावॉट का सोलर प्रोजेक्ट लगाने की योजना बना रही है.
इसके अलावा, कंपनी ने जनवरी में महाराष्ट्र के सोलापुर में 1.2 गीगावॉट कैपेसिटी वाले सोलर पार्क की भी घोषणा की थी. नए रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा: “एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Hazoor New & Renewable Energy Pvt. Ltd. को शामिल किया गया है. इस नई इकाई में HMPL के अलावा किसी भी प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों की कोई हिस्सेदारी नहीं है.”
ये भी पढ़ें- Kavach 4.0 बनाने के लिए कंपनी को मिली मंजूरी और 10% उछल गया शेयर, 5 साल में 2400% से ज्यादा दिया रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.