आज एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगी ये 5 कंपनियां, 20 रुपये तक मिलेगा डिविडेंड, राइट्स इश्‍यू से भी मचेगी हलचल

28 जनवरी को कई शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाले है क्‍योंकि कई कंपनियों ने डिविडेंड और राइट्स इश्यू से जुड़ी अहम घोषणाएं की हैं. Wendt (India) ने 20 रुपये प्रति शेयर का सबसे बड़ा अंतरिम डिविडेंड दिया, जबकि KEI Industries समेत अन्य कंपनियों ने भी निवेशकों को लाभ पहुंचाया है. इसके अलावा एक कंपनी के शेयर राइट्स इश्‍यू के चलते भी एक्‍स डेट पर ट्रेड करने वाले हैं.

ex date Image Credit: money9 live AI image

Ex-Dividend date: शेयर बाजार में 28 जनवरी को काफी हलचल देखने को मिल सकती है, क्‍योंकि कई कंपनियों के स्टॉक्स आज, बुधवार को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. चार कंपनियों ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, इसलिए इनके शेयर सुर्खियों में रहेंगे. जबकि एक कंपनी ने राइट्स इश्यू की घोषणा की. तो कौन-सी कंपनी निवेशकों को देगी डिविडेंड का तोहफा, यहां चेक करें लिस्‍ट.

Wendt (India)

Wendt (India) Ltd ने प्रति शेयर 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह आज सभी घोषित डिविडेंड्स में से सबसे ज्यादा है. यह कंपनी की मजबूत नकदी स्थिति को दर्शाता है.

KEI Industries

KEI Industries Ltd अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था. इसके शेयर आज एक्स-डेट पर ट्रेंड करेंगे. कंपनी प्रति शेयर 4.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने अपने मजबूत और स्थिर ऑपरेशन परफॉर्मेंस के दम पर अपने शेयरधारकों को यह लाभ दिया है.

K.P. Energy

K.P. Energy Ltd ने प्रति शेयर 0.20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसलिए डिविडेंड का लाभ पाने के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले तक शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होना जरूरी है.

KPI Green Energy

KPI Green Energy Ltd भी आज अपने अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाला है. कंपनी ने प्रति शेयर 0.20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है. साथ ही शेयरधारकों को नियमित तौर पर डिविडेंड दे रही है.

Travels & Rentals

Travels & Rentals Ltd अपने इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू का ऐलान किया था, जिसके चलते इसके शेयर भी आज एक्स-डेट पर ट्रेड होंगे. इसके तहत मौजूदा शेयरधारकों को नए शेयर खरीदने का मौका मिलेगा.

डिविडेंड क्या होता है?

डिविडेंड कंपनी के मुनाफे का वह हिस्सा होता है जो शेयरधारकों को दिया जाता है. अंतरिम डिविडेंड वित्त वर्ष के बीच में दिया जाता है, जबकि अंतिम डिविडेंड साल के अंत में घोषित होता है.

यह भी पढ़ें: 70% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो इस पेनी स्‍टॉक को खरीदने की मची लूट, दो दिन में 6% उछला, भाव 10 रुपये से भी कम

राइट्स इश्यू का मतलब

राइट्स इश्यू के तहत कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को रियायती कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है. इसका मकसद पूंजी जुटाना, विस्तार करना या कर्ज कम करना होता है.

एक्स-डेट क्यों है जरूरी?

एक्स-डेट वह कट-ऑफ तारीख होती है. अगर निवेशक इस तारीख से पहले शेयर खरीदते हैं, तभी वे डिविडेंड या राइट्स इश्यू के हकदार होते हैं. एक्स-डेट के दिन या उसके बाद शेयर खरीदने पर यह लाभ नहीं मिलता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.