इस कंपनी को मिल रहे बड़े ऑर्डर, डेटा सेंटर सेगमेंट में बढ़ा रही दबदबा, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक
पिछले कारोबार में शेयर करीब 6.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 182.28 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 1.58 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं पिछले तीन महीनों में यह स्टॉक करीब 24.11 प्रतिशत टूटा है और बीते एक साल में करीब 13.86 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2,520.83 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 30.35 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.
पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम से जुड़ी कंपनी Marine Electricals (India) Limited को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कुल 284.39 करोड़ रुपये के नए स्ट्रैटजिक ऑर्डर हासिल किए हैं. ये ऑर्डर टैक्स को छोड़कर हैं और इससे कंपनी की डेटा सेंटर और मरीन इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में मौजूदगी और मजबूत हुई है. मुंबई बेस्ड यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कंपनी अब तेजी से बढ़ते डेटा सेंटर बाजार और मरीन सेक्टर दोनों में अपनी पकड़ बढ़ा रही है. कंपनी के शेयरों ने बीते 5 साल में 320 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2,520.83 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 30.35 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.
डेटा सेंटर सेगमेंट से आया बड़ा हिस्सा
इन नए ऑर्डर्स का बड़ा हिस्सा देश के तेजी से बढ़ते डेटा सेंटर सेगमेंट से आया है. जहां भरोसेमंद और स्केलेबल पावर इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग लगातार बढ़ रही है. कंपनी को Digital Edge Dc (India) Private Limited से BOM-2 डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए स्पेशल पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट को 6 से 8 महीने में पूरा किया जाना है. इसके अलावा Crescon Projects and Services Private Limited से LBOM-12 डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट को कंपनी सिर्फ 1 से 2 महीने में पूरा करेगी.
मरीन सेक्टर में भी बनी हुई है रफ्तार
Marine Electricals ने मरीन सेगमेंट में भी अपनी रफ्तार बनाए रखी है. कंपनी को SHM Shipcare Private Limited से मरीन इस्तेमाल के लिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की डिलीवरी टाइमलाइन 4 से 5 महीने रखी गई है. डेटा सेंटर और मरीन दोनों सेक्टर से आए ऑर्डर्स यह दिखाते हैं कि कंपनी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और नेवल इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों में मजबूत मौजूदगी बनाए हुए है.
कंपनी प्रोफाइल
Marine Electricals (India) Limited मरीन और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन और आईटी सॉल्यूशंस देने वाली एक जानी मानी कंपनी है. कंपनी को इस क्षेत्र में 40 साल से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी स्विचगियर, कंट्रोल गियर, इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम, पावर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन, मरीन लाइट्स, मोटर्स, नेवकॉम सॉल्यूशंस और लो व मीडियम वोल्टेज पावर डिस्ट्रीब्यूशन सॉल्यूशंस जैसी कई सेवाएं देती है. Marine Electricals मेक इन इंडिया पहल को भी सक्रिय रूप से सपोर्ट करती है.
शेयर का हाल
मंगलवार के कारोबार में Marine Electricals का शेयर मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा. शेयर करीब 6.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 182.28 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 1.58 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं पिछले तीन महीनों में यह स्टॉक करीब 24.11 प्रतिशत टूटा है और बीते एक साल में करीब 13.86 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2,520.83 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 30.35 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- 1 महीने में अशीष कचोलिया के डूबे ₹232 करोड़, अब इन 2 शेयरों पर लगाया नया दांव, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.