Hindalco स्मेल्टर क्षमता बढ़ाने के लिए ओडिशा में ₹21,000 करोड़ का करेगी निवेश, फोकस में आया शेयर

आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल्स कंपनी हिंडाल्को ने ओडिशा में अपने एल्युमिनियम ऑपरेशंस के बड़े विस्तार का ऐलान किया है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर CMP ₹962 पर ट्रेड कर रहे हैं जो 52-वीक हाई ₹984.20 के करीब है. निवेशक इस शेयर पर नजर रख सकते हैं.

Hindalco Industries, Image Credit: X

देश में एल्युमिनियम मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम को नई रफ्तार देने के लिए Hindalco इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ओडिशा में बड़े निवेश का ऐलान किया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल्स कंपनी ने राज्य में अपने एल्युमिनियम ऑपरेशंस के बड़े विस्तार की घोषणा की है जिससे भारत की आयात निर्भरता घटेगी और हाई-ग्रेड एल्युमिनियम प्रोडक्ट्स में घरेलू क्षमता मजबूत होगी. इस ऐलान के बाद इसके शेयर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. कंपनी के शेयर का वर्तमान में करीब ₹962 के आसपास ट्रेड हो रहे हैं.

₹21,000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी

आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल्स कंपनी हिंडाल्को ने ओडिशा में अपने एल्युमिनियम ऑपरेशंस के बड़े विस्तार का ऐलान किया है. कंपनी संबलपुर स्थित आदित्य एल्युमिनियम कॉम्प्लेक्स में स्मेल्टर क्षमता बढ़ाने के लिए ₹21,000 करोड़ का निवेश करेगी. इसके साथ ही ₹4,500 करोड़ के निवेश से 1.7 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली फ्लैट रोल्ड प्रोडक्ट्स (FRP) और बैटरी-ग्रेड एल्युमिनियम फॉयल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी स्थापित की जाएगी.

क्या होगा फायदा

कंपनी के मुताबिक, ये प्रोजेक्ट्स भारत में लिथियम-आयन बैटरियों के लिए जरूरी कच्चे माल के घरेलूकरण की दिशा में अहम कदम होंगे. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, एनर्जी स्टोरेज और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने बताया कि स्मेल्टर विस्तार के तहत ऊर्जा जरूरतों का एक हिस्सा राउंड-द-क्लॉक रिन्यूएबल एनर्जी से पूरा किया जाएगा, जो एनर्जी ट्रांजिशन को गति देगा.

यह निवेश हिंडाल्को की व्यापक कैपेक्स योजना का हिस्सा है जिसके तहत ओडिशा में अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम एल्युमिनियम ऑपरेशंस के लिए करीब ₹37,000 करोड़ और पूरे भारत में कुल ₹55,000 करोड़ के ग्रोथ कैपेक्स की योजना है. कंपनी का कहना है कि FRP क्षमता बढ़ने से फ्लैट रोल्ड एल्युमिनियम के आयात पर निर्भरता घटेगी और पैकेजिंग, डिफेंस, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स को बड़ा लाभ मिलेगा.

शेयरों का हाल

कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव (CMP) करीब ₹962 के आसपास है. यह अपने 52-वीक हाई ₹984.20 के काफी करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, स्टॉक का 52-वीक लो ₹546.25 रहा है जिससे इसमें बीते एक साल में मजबूत रिकवरी और रेटिंग देखने को मिली है. कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹2,16,183.19 करोड़ के आसपास है. इस शेयर ने पिछले 6 महीने 38.71 फीसदी और साल बार में 60 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories