FMCG सेक्टर फिर करेगा रिबाउंड! इन 3 शेयरों में बन सकता मुनाफा, ब्रोकरेज ने भी दिया दमदार टारगेट प्राइस
FMCG सेक्टर में अब दोबारा तेजी के संकेत दिखने लगे हैं. FMCG सेक्टर की रिकवरी का बड़ा हिस्सा ग्रामीण बाजार से आ रहा है. ग्रामीण इलाकों में महंगाई कम होना, एमएसपी में बढ़ोतरी, कृषि उत्पादन में सुधार और बढ़ती खरीद क्षमता ने डिमांड को मजबूत किया है. इसका सीधा फायदा रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को मिल रहा है.
GST लागू होने के बाद कुछ समय तक दबाव में रहे FMCG सेक्टर में अब दोबारा तेजी के संकेत दिखने लगे हैं. देश में उपभोक्ता मांग में सुधार के साथ अब वॉल्यूम-बेस्ड ग्रोथ लौटती नजर आ रही है. इसका मतलब यह है कि कंपनियां सिर्फ कीमतें नहीं बढ़ा रहीं, बल्कि लोग ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट खरीद भी रहे हैं. इससे सेक्टर की ग्रोथ को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है. नई मांग के चलते बड़ी FMCG कंपनियों के ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार देखने को मिल रहा है. इसका फायदा कई शेयरों को मिल सकता है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने भी इन शेयरों को लिए शानदार टारगेट दिया है.
ग्रामीण बाजार बना ग्रोथ का इंजन
FMCG सेक्टर की रिकवरी का बड़ा हिस्सा ग्रामीण बाजार से आ रहा है. ग्रामीण इलाकों में महंगाई कम होना, MSP में बढ़ोतरी, कृषि उत्पादन में सुधार और बढ़ती खरीद क्षमता ने डिमांड को मजबूत किया है. इसका सीधा फायदा रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को मिल रहा है.
मॉडर्न रिटेल और ई- कॉमर्स से बढ़ी खपत
डाबर, मैरिको और गोदरेज कंज्यूमर जैसी कंपनियों ने हेयर ऑयल, ओरल केयर और पैकेज्ड फूड जैसे सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है. इससे साफ है कि मजबूत ब्रांड्स बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में भी कामयाब हो रहे हैं. साथ ही ऑर्गेनाइज्ड रिटेल और ई- कॉमर्स सेक्टर ग्रोथ के बड़े ड्राइवर बने हुए हैं. हाइपर लोकल डिलीवरी समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म से डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल रही है. इससे शहरों और गांव दोनों जगह FMCG कंपनियों की पहुंच बढ़ी है.
Varun Beverages Ltd (VBL)
Morgan Stanley ने VBL पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है. यह शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस 474.35 रुपये से करीब 26 प्रतिशत ऊपर है. ब्रोकरेज का मानना है कि 2026 में भारत में बिजनेस को लेकर कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव रहेगा. फिलहाल शेयर 12 महीने के फॉरवर्ड पीई के हिसाब से 47 गुना पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 3 साल के औसत 54 गुना से कम है.
Zydus Wellness Ltd
MOSL ने Zydus Wellness पर खरीद की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 575 रुपये रखा है. यह शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस 418.65 रुपये से करीब 37 प्रतिशत ऊपर है. कंपनी का रेवेन्यू 2018 के करीब 5 अरब रुपये से बढ़कर अब लगभग 40 अरब रुपये तक पहुंच गया है. मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी इसकी ग्रोथ को सपोर्ट कर रही है.
Marico Ltd
ICICI Direct ने Marico पर पॉजिटिव रुख बनाए रखा है और टारगेट प्राइस 870 रुपये रखा है. यह शुक्रवार के भाव 740.90 रुपये से करीब 17 प्रतिशत ऊपर है. कंपनी का कोर पोर्टफोलियो एफवाई25 से एफवाई28 के बीच करीब 10 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है. वहीं फूड सेगमेंट में भी Q4 FY के बाद तेज ग्रोथ की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- इन 4 शेयरों पर FII लट्टू, 20% तक बढ़ाई होल्डिंग, बैंकिंग, रिन्यूएबल पावर जैसे सेक्टर से है नाता
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.