इन 4 शेयरों पर FII लट्टू, 20% तक बढ़ाई होल्डिंग, बैंकिंग, रिन्यूएबल पावर जैसे सेक्टर से है नाता
विदेशी निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी से ये शेयर निवेशकों के रडार पर हैं. पिछले एक साल में FII ने एफएमसीजी, बैंकिंग और रिन्यूएबल पावर जैसे सेक्टर्स की कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह संकेत देता है कि विदेशी निवेशक भारत की लंबी अवधि की ग्रोथ स्टोरी को लेकर काफी पॉजिटिव हैं.
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII का भरोसा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले एक साल में FII ने एफएमसीजी, बैंकिंग और रिन्यूएबल पावर जैसे सेक्टर्स की कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह संकेत देता है कि विदेशी निवेशक भारत की लंबी अवधि की ग्रोथ स्टोरी को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. आइए जानते हैं ऐसे चार शेयरों के बारे में, जहां FII ने बीते एक साल में अपनी हिस्सेदारी में बड़ा इजाफा किया है.
AWL Agri Business Ltd
AWL Agri Business भारत की बड़ी एफएमसीजी और एग्रीबिजनेस कंपनियों में से एक है. कंपनी Fortune जैसे ब्रांड के तहत खाने का तेल बेचती है. इसके अलावा यह फूड स्टेपल्स और वैल्यू एडेड फूड प्रोडक्ट्स में भी काम करती है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है और सोर्सिंग से लेकर प्रोसेसिंग तक इसकी अच्छी पकड़ है.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 27,553 करोड़ रुपये है. शेयर का भाव 212 रुपये पर बंद हुआ. FII की हिस्सेदारी Q3 FY25 में 1.16 फीसदी थी, जो Q3 FY26 में बढ़कर 21.15 फीसदी हो गई. यानी करीब 20 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली है, जो विदेशी निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है.
UPL Ltd
UPL एक ग्लोबल एग्रोकेमिकल कंपनी है, जो क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स, सीड्स और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. कंपनी की इंटरनेशनल मौजूदगी काफी मजबूत है और यह दुनियाभर के किसानों को सेवाएं देती है.
UPL का मार्केट कैप करीब 66,103 करोड़ रुपये है. शेयर का भाव 783.85 रुपये पर बंद हुआ. FII की हिस्सेदारी 32.52 फीसदी से बढ़कर 38.84 फीसदी हो गई है. यानी करीब 6.32 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो इस स्टॉक में विदेशी निवेशकों के भरोसे को दिखाता है.
Hitachi Energy India Ltd
Hitachi Energy India पावर ट्रांसमिशन, ग्रिड ऑटोमेशन और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस के क्षेत्र में काम करती है. रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन, स्मार्ट ग्रिड और इलेक्ट्रिफिकेशन में कंपनी की अहम भूमिका है. देश में क्लीन एनर्जी और पावर सेक्टर में हो रहे लंबे निवेश से कंपनी को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 75,639 करोड़ रुपये है. शेयर का भाव 16,970.15 रुपये पर बंद हुआ. FII की हिस्सेदारी 4.52 फीसदी से बढ़कर 10.69 फीसदी हो गई है. यानी करीब 6.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जो इस शेयर में ओवरसीज निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है.
Bank of Maharashtra
Bank of Maharashtra एक सरकारी बैंक है, जो रिटेल लोन, एमएसएमई सेगमेंट और डिजिटल बैंकिंग पर ज्यादा फोकस कर रहा है. बीते कुछ सालों में बैंक की एसेट क्वालिटी और मुनाफे में सुधार देखने को मिला है. इसके साथ ही बैंक ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत किया है और अपने पारंपरिक रीजनल बेस से बाहर भी विस्तार किया है.
बैंक का मार्केट कैप करीब 51,364 करोड़ रुपये है. शेयर का भाव 66.78 रुपये पर बंद हुआ. FII की हिस्सेदारी 1.54 फीसदी से बढ़कर 4.92 फीसदी हो गई है. यानी करीब 3.38 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो पीएसयू बैंकिंग स्पेस में विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचि को दिखाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
1 महीने में अशीष कचोलिया के डूबे ₹232 करोड़, अब इन 2 शेयरों पर लगाया नया दांव, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक्स
इस कंपनी का गिरा रेवेन्यू, फिर भी मुकुल अग्रवाल ने खरीदे करोड़ों शेयर, भाव ₹20 से कम
इन 2 स्टॉक्स में बंपर प्रॉफिट का मौका! 61% तक चढ़ सकते हैं शेयर, लिस्ट में सुजलॉन एनर्जी भी शामिल
