इन 2 स्टॉक्स में बंपर प्रॉफिट का मौका! 61% तक चढ़ सकते हैं शेयर, लिस्ट में सुजलॉन एनर्जी भी शामिल

सुजलॉन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर बनाने के साथ-साथ इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का काम भी करती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल वर्टिकल इंटीग्रेशन पर आधारित है, जिससे ऑर्डर बुक मजबूत बनी रहती है. वहीं, ओरिएंट इलेक्ट्रिक कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सेगमेंट की जानी मानी कंपनी है. इसके पोर्टफोलियो में फैन, लाइटिंग, होम अप्लायंसेज और स्विचगियर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. देशभर में इसका मजबूत ब्रांड नेटवर्क और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल है.

इन दिनों में बाजार में बिकवाली का माहौल है. हाल के समय में बाजार में आई गिरावट से अच्छे-अच्छे शेयर बुरी तरह से पिटे हैं. इस गिरावट में मौका भी बन सकता है. ब्रोकरेज हाउस की हालिया रिपोर्ट्स में कुछ चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी जा रही है. ये शेयर मौजूदा भाव के मुकाबले 25 से 63 प्रतिशत तक का अपसाइड दे सकते हैं. आने वाले शॉर्ट से मीडियम टर्म में इन शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है.

Suzlon Energy

Orient Electric

इसे भी पढ़ें- इन 4 शेयरों पर FII लट्टू, 20% तक बढ़ाई होल्डिंग, बैंकिंग, रिन्यूएबल पावर जैसे सेक्टर से है नाता

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

डिविडेंड में पिछड़ा भारत लेकिन रिटर्न में आगे, निफ्टी 500 का अनोखा फॉर्मूला, देखें बाजार को चौंकाने वाला रिकॉर्ड

1 महीने में अशीष कचोलिया के डूबे ₹232 करोड़, अब इन 2 शेयरों पर लगाया नया दांव, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक्स

इस कंपनी का गिरा रेवेन्यू, फिर भी मुकुल अग्रवाल ने खरीदे करोड़ों शेयर, भाव ₹20 से कम

FMCG सेक्टर फिर करेगा रिबाउंड! इन 3 शेयरों में बन सकता मुनाफा, ब्रोकरेज ने भी दिया दमदार टारगेट प्राइस

Gold और सिल्वर को ट्र्रैक करने वाले ETF के दामों में फर्क कैसे? जानें कौन से फैक्टर तय करते हैं प्राइस

इन 4 शेयरों में मौका! 5 साल के एवरेज PE से नीचे ट्रेड कर रहे स्टॉक्स, अलग-अलग सेक्टर की हैं कंपनियां