इन 2 स्टॉक्स में बंपर प्रॉफिट का मौका! 61% तक चढ़ सकते हैं शेयर, लिस्ट में सुजलॉन एनर्जी भी शामिल
सुजलॉन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर बनाने के साथ-साथ इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का काम भी करती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल वर्टिकल इंटीग्रेशन पर आधारित है, जिससे ऑर्डर बुक मजबूत बनी रहती है. वहीं, ओरिएंट इलेक्ट्रिक कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सेगमेंट की जानी मानी कंपनी है. इसके पोर्टफोलियो में फैन, लाइटिंग, होम अप्लायंसेज और स्विचगियर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. देशभर में इसका मजबूत ब्रांड नेटवर्क और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल है.
इन दिनों में बाजार में बिकवाली का माहौल है. हाल के समय में बाजार में आई गिरावट से अच्छे-अच्छे शेयर बुरी तरह से पिटे हैं. इस गिरावट में मौका भी बन सकता है. ब्रोकरेज हाउस की हालिया रिपोर्ट्स में कुछ चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी जा रही है. ये शेयर मौजूदा भाव के मुकाबले 25 से 63 प्रतिशत तक का अपसाइड दे सकते हैं. आने वाले शॉर्ट से मीडियम टर्म में इन शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है.
Suzlon Energy
- सुजलॉन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर बनाने के साथ-साथ इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का काम भी करती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल वर्टिकल इंटीग्रेशन पर आधारित है, जिससे ऑर्डर बुक मजबूत बनी रहती है.
- कंपनी का मार्केट कैप करीब 62,098 करोड़ रुपये है. शेयर का क्लोजिंग भाव 45.9 रुपये रहा और यह करीब 19.6 के पीई पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई करीब 38.9 है.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 5.68 प्रतिशत गिरा है. वहीं बीते तीन महीनों में शेयर करीब 15 प्रतिशत नीचे आया है और एक साल में इसमें करीब 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
- ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने सुजलॉन एनर्जी पर खरीद की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 74 रुपये रखा है. मौजूदा भाव 45.7 रुपये के आसपास है, ऐसे में इसमें करीब 61 प्रतिशत तक का अपसाइड दिख रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के टर्नअराउंड और मजबूत विंड एनर्जी ऑर्डर बुक के चलते आगे ग्रोथ की अच्छी संभावना है.
Orient Electric
- ओरिएंट इलेक्ट्रिक कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सेगमेंट की जानी मानी कंपनी है. इसके पोर्टफोलियो में फैन, लाइटिंग, होम अप्लायंसेज और स्विचगियर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. देशभर में इसका मजबूत ब्रांड नेटवर्क और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल है.
- कंपनी का मार्केट कैप करीब 3,809 करोड़ रुपये है. शेयर का क्लोजिंग भाव 177 रुपये रहा और यह करीब 41.2 के पीई पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई करीब 46 है.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 4 प्रतिशत चढ़ा है. हालांकि बीते तीन महीनों में इसमें करीब 14.86 प्रतिशत और एक साल में करीब 21.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
- ब्रोकरेज फर्म Anand Rathi ने ओरिएंट इलेक्ट्रिक पर खरीद की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 230 रुपये रखा है. मौजूदा भाव 177 रुपये के आसपास है, ऐसे में इसमें करीब 30 प्रतिशत का अपसाइड बनता है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में डिमांड रिकवरी से कंपनी के नतीजों में सुधार देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- इन 4 शेयरों पर FII लट्टू, 20% तक बढ़ाई होल्डिंग, बैंकिंग, रिन्यूएबल पावर जैसे सेक्टर से है नाता
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
1 महीने में अशीष कचोलिया के डूबे ₹232 करोड़, अब इन 2 शेयरों पर लगाया नया दांव, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक्स
इस कंपनी का गिरा रेवेन्यू, फिर भी मुकुल अग्रवाल ने खरीदे करोड़ों शेयर, भाव ₹20 से कम
FMCG सेक्टर फिर करेगा रिबाउंड! इन 3 शेयरों में बन सकता मुनाफा, ब्रोकरेज ने भी दिया दमदार टारगेट प्राइस
