F&O: NSE ने इस शेयर को किया बैन, आज नहीं होगा कारोबार, जानें क्या कहती है NSE का गाइडलाइन

11 फरवरी को Manappuram Finance ही एकमात्र स्टॉक है जो एनएसई (NSE) के एफएंडओ बैन लिस्ट में शामिल है. मतलब आज फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में इसमें कारोबार होता नहीं दिखेगा. आइए जानते हैं कि एक्सचेंज ने ऐसा क्यों किया है.

F&O ban list today. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list on 11 february : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 11 फरवरी, मंगलवार को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में Manappuram Finance के शेयरों पर बैन लगाया है. यह बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि इस शेयर का डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट 95 फीसदी से ज्यादा बाजार की तय सीमा (MWPL) पार कर गया है. हालांकि, इस स्टॉक की खरीद-बिक्री कैश मार्केट में जारी रहेगी. कल भी NSE ने इसे बैंन लिस्ट में रखा था.

क्यों किया गया बैन?

जब किसी स्टॉक के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स (F&O) का कुल ओपन पोजीशन 95 फीसदी से ज्यादा हो जाता है, तो उसे बैन लिस्ट में डाल दिया जाता है. इसका मतलब यह है कि अब इस स्टॉक के डेरिवेटिव में नए सौदे (ट्रेड) नहीं किए जा सकते, बल्कि पहले से लिए गए सौदों को ही बंद यानी स्क्वायर ऑफ किया जा सकता है.

NSE का गाइडलाइन

इसे भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में भारी तेजी, गिरते बाजार में भी 13 फीसदी उछला

F&O बैन का क्या होगा असर?

जब किसी स्टॉक को F&O बैन लिस्ट में डाला जाता है, तो उस पर निवेशकों को अपनी ट्रेडिंग रणनीति में बदलाव करना पड़ता है. इस दौरान केवल मौजूदा पोजिशन को कम करने के लिए ही ट्रेडिंग की जा सकती है, जिससे बाजार में स्थिरता बनाए रखने में आसानी मिलती है.

कैसा रहा था सोमवार का बाजार?

सोमवार को भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखी की गई, जहां बीएसई सेंसेक्स 548.39 अंकों की गिरावट के साथ 77,311.80 पर बंद हुआ था वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 178.35 अंक लुढ़ककर 23,381.60 पर आ गया. सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो निफ्टी मेटल, रियल्टी, हेल्थकेयर और मीडिया इंडेक्स में 2-3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी, जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी तक नीचे रहा था. कारोबार के दौरान कोटक बैंक टॉप गेनर और ट्रेंट टॉप लूजर रहा था.

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.