रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में भारी तेजी, गिरते बाजार में भी 13 फीसदी उछला

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: 10 फरवरी को Va Tech Wabag के शेयरों में 13 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई. यह उछाल कंपनी को सऊदी अरब से ₹3,251 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिलने और इसके मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आया. यह शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Va Tech Wabag. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

VA Tech Wabag: आज सोमवार, 10 फरवरी को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट में भी VA Tech Wabag के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार के दौरान इसमें 13 फीसदी की तेजी देखी गई है. हालांकि बाद में मुनाफावसूली भी देखी गई. इस शेयर ने बीते 5 साल में 500 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों में शानदार उछाल देखी गई है.

सऊदी अरब से मिला बड़ा ऑर्डर

रविवार को VA Tech Wabag ने घोषणा की कि उसे रियाद में अल हाएर इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के लिए 3,251 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत 200 MLD (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा, जिसमें आउटफॉल डिलीवरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल होगा.

इस परियोजना को मियाहोना कंपनी (लीडर), मराफिक और एन.वी. बेसिक्स एस.ए. के कंसोर्टियम द्वारा डेवलप किया जा रहा है. वहीं, सऊदी वाटर पार्टनरशिप कंपनी (SWPC) इस परियोजना की जल और सीवेज ट्रीटमेंट की देखरेख करने वाली कंपनी होगी. यह प्रोजेक्ट सऊदी अरब के ‘विजन 2030’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सीवेज ट्रीटमेंट सुविधाओं को बेहतर बनाना और वहां के नागरिकों के जीवन की क्वालिटी को सुधारना है.

इसे भी पढ़ें- ये PSU स्टॉक मचा सकता है तहलका ! कंपनी के पास 23,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स का प्लान

तिमाही नतीजे (Q3FY25)

शुक्रवार को जारी किए गए तिमाही नतीजों में VA Tech Wabag ने 70.2 करोड़ रुपये का मुनाफा (PAT) दर्ज किया, जो साल-दर-साल (YoY) आधार पर 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी है.

  • EBITDA 105.1 करोड़ रुपये रही, जो 6.3 फीसदी YoY बढ़ी.
  • EBITDA मार्जिन 13 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 14 फीसदी था.
  • कंपनी का कुल रेवेन्यू 15.1 फीसदी बढ़कर 811 करोड़ रुपये हो गया.
  • नौ महीनों का प्रदर्शन (अप्रैल-दिसंबर 2024)
  • कंपनी ने 5,075 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए, जो 188.1 फीसदी की YoY वृद्धि को दर्शाता है.
  • रेवेन्यू 11.2 फीसदी बढ़कर 2,137.8 करोड़ रुपये हुआ.
  • EBITDA 10.8 फीसदी बढ़कर 289.4 करोड़ रुपये हुआ.
  • मुनाफा (PAT) 13.2 फीसदी बढ़कर 195.8 करोड़ रुपये हो गया.

शेयरों में शानदार उछाल

इस खबर के बाद VA Tech Wabag के शेयरों में 13.5 फीसदी की तेजी आई और इसका स्टॉक 1,550 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया. हालांकि, यह अभी भी अपने ऑल-टाइम हाई 1,943.95 रुपये से 20 फीसदी नीचे है. आज, 10 फरवरी, 11 बजकर 36 मिनट पर इसके शेयर 2.34 फीसदी की तेजी के साथ 1,396 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी और 5 साल में 540 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स- TradingView

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.