Waaree Energies में विदेशी निवेशकों ने जमकर लगाया पैसा, साल भर में 400% बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें आगे की योजना
वारी एनर्जीज लिमिटेड में बीते एक साल में विदेशी निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ा है. दिसंबर 2024 में 1.40% रही एफआईआई हिस्सेदारी दिसंबर 2025 में 6.91% पहुंच गई, यानी करीब चार गुना उछाल आया है. शेयर का फंडामेंटल्स मजबूत है और कंपनी बड़े कैपेक्स प्लान पर फोकस कर रही है.
भारत की अग्रणी सोलर इक्विपमेंट निर्माता कंपनी Waaree Energies Ltd एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गई है. ग्रीन एनर्जी पर सरकार के बढ़ते फोकस, आक्रामक कैपेक्स प्लान और मजबूत फाइनेंशियल्स के बीच विदेशी निवेशकों ने भी इस स्टॉक में दिलचस्पी तेजी से बढ़ाई है. बीते एक साल में कंपनी में एफआईआई (विदेशी निवेशकों) की हिस्सेदारी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और इसमें साल भर में करीब 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे साफ पता चलता है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक पर तेजी से मजबूत हुआ है.
विदेशी निवेशकों ने कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी
Screener के मुताबिक, दिसंबर 2024 में वारी एनर्जीज में एफआईआई की हिस्सेदारी सिर्फ 1.40% थी. इसके बाद मार्च 2025 में यह घटकर 0.70% रही, लेकिन जून 2025 से तस्वीर तेजी से बदली. जून 2025 में एफआईआई हिस्सेदारी 2.68%, सितंबर 2025 में 6.35% और दिसंबर 2025 में बढ़कर 6.91% तक पहुंच गई. एक साल में एफआईआई की हिस्सेदारी 1.40% से 6.91% हो गई यानी इसमें करीब 394% की बढ़ोतरी हुई है.
वहीं, डीआईआई (Domestic Institutional Investors) की हिस्सेदारी इस दौरान लगभग स्थिर रही. दिसंबर 2024 में डीआईआई की हिस्सेदारी 2.70% थी, जो दिसंबर 2025 में 2.86% पर पहुंची. इससे साफ है कि एफआईआई जहां आक्रामक तरीके से हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक पहले से बने भरोसे को बनाए हुए हैं.
शेयर का हाल
कंपनी के बिजनेस प्रोफाइल की बात करें तो वारे एनर्जीज भारत की एक बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माता और एक्सपोर्टर है कंपनी है. FY24 तक घरेलू सोलर मॉड्यूल मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 21% और भारत के सोलर मॉड्यूल एक्सपोर्ट में 44% रही है. कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी FY21 में 2 GW से बढ़कर FY24 में 13.3 GW तक पहुंच चुकी है. इसका शेयर फिलहाल 2,552 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹73,412 करोड़ है. इसका ROCE 34.9% और ROE 27.4% है, जो मजबूत ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दिखाता है.
आगे की योजना
आगे की रणनीति में कंपनी करीब ₹30,000 करोड़ के बड़े कैपेक्स प्लान पर काम कर रही है, जिसमें सोलर मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी स्टोरेज और इससे जुड़े सेगमेंट शामिल हैं. मैनेजमेंट का कहना है कि फिलहाल कैश पोजीशन मजबूत है, लेकिन जरूरत पड़ने पर QIP के जरिए पूंजी जुटाने का विकल्प भी खुला रखा गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
RailTel, Transrail समेत इन 5 कंपनियों को मिले ₹747 करोड़ के नए ऑर्डर, रॉकेट बन सकते हैं शेयर, रखें नजर
Suzlon Energy में शेयरहोल्डिंग पैटर्न बदला, विदेशी निवेशकों की खरीद बढ़ी; घरेलू निवेशकों ने घटाया स्टेक
बजट 2026 से पहले फोकस में आया स्पेस सेक्टर, इन 3 शेयरों पर रखें नजर, तेजी से स्केल-अप कर रही कंपनियां
