विदेशी निवेशकों ने अगस्त में निकाली 35000 करोड़ की पूंजी, 6 महीने में सबसे बड़ी बिकवाली; क्या रही वजह?

भारतीय शेयर बाजार में अगस्त का महीना कई बड़े उतार-चढ़ाव लेकर आया. निवेशकों की नजरें विदेशी पूंजी पर टिकी थीं, लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि मार्केट से जबरदस्त हलचल देखने को मिली. आखिर ऐसा क्या हुआ कि विदेशी निवेशकों का रुख अचानक बदल गया?

6 महीने में सबसे बड़ा झटका Image Credit: Money9 Live

अगस्त का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए विदेशी निवेश के लिहाज से भारी साबित हुआ. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने करीब 35000 करोड़ रुपये की पूंजी बाजार से निकाल ली. यह पिछले छह महीनों में सबसे बड़ी बिकवाली है, जिसने निवेशकों और मार्केट एक्सपर्ट्स दोनों को चौंका दिया है. जुलाई की तुलना में यह आंकड़ा लगभग दोगुना है, जिससे बाजार की नाजुक स्थिति साफ झलकती है.

अगस्त में बड़ी बिकवाली

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, FPI ने अगस्त में कुल 34,993 करोड़ रुपये (करीब 4 अरब डॉलर) की बिकवाली की. इससे पहले जुलाई में उन्होंने 17,741 करोड़ रुपये निकाले थे. साल 2025 की शुरुआत से अब तक एफपीआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट से 1.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की है. फरवरी के बाद यह सबसे बड़ी बिकवाली मानी जा रही है, जब 34,574 करोड़ रुपये का पूंजी बहिर्गमन हुआ था.

क्यों घटा भरोसा?

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बिकवाली की मुख्य वजह अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 50 फीसदी तक टैरिफ लगाना है. इससे भारत की प्रतिस्पर्धा और विकास दर पर असर को लेकर चिंता बढ़ी है. इसके अलावा, जून तिमाही के कॉर्पोरेट नतीजों ने भी उम्मीदों को पूरा नहीं किया, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा. वहीं, भारतीय बाजार की ऊंची वैल्यूएशन भी विदेशी निवेशकों को सस्ते बाजारों की ओर खींच रही है.

यह भी पढ़ें: Godfrey vs Elitecon: भारत के तंबाकू उद्योग का बादशाह कौन? निवेश से पहले जानें फंडामेंटल, 5 साल में दिया 31000% तक रिटर्न

IPO में दिलचस्पी बरकरार

दिलचस्प बात यह है कि भारी बिकवाली के बावजूद एफपीआई ने प्राथमिक बाजार (IPO) में निवेश बनाए रखा है. इस साल अब तक उन्होंने 40,305 करोड़ रुपये आईपीओ में लगाए हैं, जहां उन्हें उचित वैल्यूएशन दिखाई देता है. इसी अवधि में एफपीआई ने डेब्ट जनरल लिमिट में 6,766 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि डेब्ट वॉलंटरी रिटेंशन रूट से 872 करोड़ रुपये निकाल लिए.

Latest Stories

₹5 से कम के इस पेनी स्टॉक ने जुटाए ₹149 करोड़, एथनॉल बिजनेस बढ़ाने की तैयारी; शेयर भर रहे उड़ान

पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर

ऑटो बिक्री से लेकर GST बैठक तक… ये 5 बड़े फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल, देखें पूरी लिस्ट

AGM में हुए बड़े ऐलान से दौड़ेगा RIL का शेयर, ब्रोकरेज ने दिए जोरदार उछाल के संकेत, जानें- क्या है प्राइस टारगेट

डिश टीवी पर फिर गाज! एक्सचेंजों ने ठोका जुर्माना, लगातार घाटे में बने स्टॉक पर फिर मंडराया खतरा

6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य