इस कंपनी ने 92% घटाया कर्ज, मजबूत है कैश फ्लो; दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी लगाया है दांव
केमिकल सेक्टर की प्रमुख कंपनी GHCL Limited ने बीते छह वर्षों में अपने कर्ज में करीब 92 फीसदी की कटौती कर मजबूत बैलेंस शीट तैयार की है. 1,254 करोड़ रुपये के कर्ज से निकलकर कंपनी अब नेट कैश सरप्लस की स्थिति में पहुंच चुकी है. इस वित्तीय सुधार ने दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का भरोसा भी मजबूत किया है, जिनकी कंपनी में हिस्सेदारी बनी हुई है.
Dolly Khanna portfolio: भारतीय शेयर बाजार में जब भी मजबूत फंडामेंटल्स की बात होती है, तो कुछ चुनिंदा कंपनियां निवेशकों की रडार पर आ जाती हैं. केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी GHCL Limited इस समय इसी वजह से चर्चा में है. बीते छह वर्षों में कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट में ऐसा बड़ा बदलाव किया है, जो आमतौर पर इस सेक्टर में कम ही देखने को मिलता है. वित्त वर्ष 2020 में जहां कंपनी पर कुल कर्ज 1,254 करोड़ रुपये था, वहीं वित्त वर्ष 2025 तक इसे घटाकर सिर्फ 97 करोड़ रुपये कर दिया गया. यानी कंपनी ने करीब 92 फीसदी कर्ज घटाया है.
बैलेंस शीट में सुधार
GHCL Limited ने विस्तार की बजाय बैलेंस शीट को मजबूत करने को प्राथमिकता दी. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी के कर्ज में लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म उधारी के साथ अन्य देनदारियां शामिल थीं. इसके बाद 2020 और 2021 में कंपनी ने लगातार बड़े पैमाने पर कर्ज चुकाया. इसका नतीजा यह हुआ कि डेट टू इक्विटी रेशियो घटकर 0.03 के करीब पहुंच गया, जिसे लगभग न के बराबर माना जाता है. यही नहीं, कंपनी अब 1,047 करोड़ रुपये के नेट कैश सरप्लस की स्थिति में पहुंच चुकी है, जो इसे भविष्य की अनिश्चितताओं से काफी हद तक सुरक्षित बनाता है.
डॉली खन्ना की दांव
इस मजबूत बदलाव ने दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के भरोसे को भी और पुख्ता किया है. दिसंबर 2025 तक उनके पास GHCL Limited के 1.07 फीसदी शेयर थे. डॉली खन्ना का ट्रैक रिकॉर्ड यह दिखाता है कि वह शॉर्ट टर्म मूवमेंट की बजाय लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकस करती हैं.
शेयरहोल्डर रिटर्न पर फोकस
कर्ज कम करने के बाद कंपनी ने अपनी कैपिटल एलोकेशन स्ट्रैटेजी में बदलाव किया है. हाल ही में 300 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक इसी दिशा में बड़ा कदम है. यह बायबैक कुल पेड अप इक्विटी कैपिटल का करीब 4 फीसदी है और इससे EPS और ROE जैसे अहम फाइनेंशियल मेट्रिक्स में सुधार की उम्मीद है. मजबूत कैश पोजीशन के चलते कंपनी बिना भविष्य की ग्रोथ योजनाओं से समझौता किए शेयरहोल्डर्स को रिवार्ड कर पा रही है.
कैसा है शेयर का हाल
शुक्रवार को GHCL Limited का शेयर 1.66 फीसदी गिरकर 526.80 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है और बीते एक साल में यह करीब 25 फीसदी टूट चुका है. इसका पीई रेशियो 8.53 है, जो इंडस्ट्री पीई 38 के मुकाबले काफी कम है.
यह भी पढ़ें: अपने सेक्टर के बादशाह हैं ये 3 स्टॉक्स, मार्केट पर पकड़ और परफॉर्मेंस में दम; निवेशक रखें रडार पर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.