अगर आपके पास है यह बैंकिंग शेयर तो अभी न बेचें! ब्रोकरेज ने कहा ₹950 तक जा सकता है भाव, जानें कारण
Systematix Institutional Equities ने IndusInd Bank पर HOLD रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹950 का टारगेट प्राइस तय किया है. बैंक मुनाफे में लौटा है, लेकिन ऊंचे स्लिपेज और माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में तनाव चिंता का विषय बना हुआ है. ब्रोकरेज के मुताबिक, शेयर में सुधार के संकेत हैं.
अगर आपके पोर्टफोलियो में IndusInd Bank का शेयर है तो जल्दबाजी में बेचने से पहले एक बार ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट जरूर देख लें. ब्रोकरेज फर्म Systematix Institutional Equities ने बैंक के नतीजों के बाद स्टॉक पर HOLD रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹950 तय किया है जबकि मौजूदा बाजार भाव करीब ₹893 है. ब्रोकरेज का मानना है कि भले ही एसेट क्वालिटी को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं, लेकिन ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार से स्टॉक में सीमित अपसाइड की गुंजाइश बनी हुई है.
मुनाफे में वापसी, ग्रोथ पर दबाव
IndusInd Bank ने Q3 में करीब ₹1.6 अरब रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछली तिमाही में बैंक को नुकसान हुआ था. यह सुधार मुख्य रूप से ज्यादा नेट इंटरेस्ट इनकम, अन्य आय में बढ़ोतरी, कम ऑपरेटिंग खर्च और कम प्रावधानों की वजह से आया है. हालांकि, लोन ग्रोथ के मोर्चे पर तस्वीर कमजोर रही. बैंक की एडवांस बुक तिमाही आधार पर 2.6% घटी है और सालाना आधार पर इसमें 13.5% की गिरावट दर्ज की गई है.
स्लिपेज और MFI सेगमेंट बना चिंता का कारण
ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक में स्लिपेज अभी भी ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं. एनुअलाइज्ड ग्रॉस स्लिपेज रेशियो बढ़कर 3.1% हो गया हैं. खासतौर पर माइक्रोफाइनेंस (MFI) सेगमेंट में तनाव बना हुआ है. बैंक ने MFI लोन में बड़े राइट-ऑफ भी किए हैं. हालांकि, जोखिम कम करने के लिए बैंक ने CGMFU क्रेडिट गारंटी स्कीम का सहारा लेना शुरू किया है जिससे भविष्य में क्रेडिट कॉस्ट पर कुछ राहत मिल सकती है.
ब्रोकरेज की राय
नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर बढ़कर 3.52% हो गया है. हालांकि सालाना आधार पर इसमें गिरावट बनी हुई है. बैंक को कुछ वन-ऑफ इनकम का फायदा मिला है, जिसे हटाने पर कोर NIM करीब 3.35% रहा. जमा लागत में कमी और उधारी घटाने से कॉस्ट ऑफ फंड्स में भी सुधार देखने को मिला है, जिससे आगे मार्जिन को सपोर्ट मिल सकता है.
Systematix का कहना है कि बैंक का मैनेजमेंट FY27 में इंडस्ट्री के अनुरूप लोन ग्रोथ और FY28 में मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस करेगा. हालांकि, ऊंचे स्लिपेज और MFI सेगमेंट में दबाव के चलते ब्रोकरेज ने सतर्क रुख अपनाया है. इसी वजह से स्टॉक पर HOLD रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹950 तय किया गया है.
ये भी पढ़ें- FIIs की हिस्सेदारी बढ़ी, 5 साल में 320% रिटर्न दे चुका यह शेयर; ब्रोकरेज बोला- अभी 30% और उछाल बाकी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.