400% डिविडेंड, अपने शेयरहोल्डर्स को ये कंपनी देगी बड़ा तोहफा; रिकॉर्ड डेट तय

BSE 100 में शामिल इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 400 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी हर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 4 रुपये देगी. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय की दी है. जानें क्या है तारीख.

हैवेल्स इंडिया और डिविडेंड Image Credit: @Canva/Money9live

Havells India Dividend Record Date: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Havells India ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. BSE 100 इंडेक्स में शामिल इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 400 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसका मतलब है कि कंपनी अपने शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी. कंपनी ने सोमवार, 19 जनवरी को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई है. इस बैठक में कंपनी के तीसरी तिमाही (Q3) और 31 दिसंबर 2025 को समाप्त नौ महीनों के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर भी विचार किया गया.

क्या कहा कंपनी ने?

एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में Havells India ने कहा कि बोर्ड ने 1 रुपये के हर इक्विटी शेयर पर 4 रुपये यानी 400 फीसदी अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. यह डिविडेंड कंपनी की इक्विटी शेयर कैपिटल पर दिया जाएगा.

@NSE

रिकॉर्ड और डिविडेंड भुगतान की तारीख कब?

कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 23 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की है. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होते हैं, वही डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं. Havells ने स्पष्ट किया है कि इसी तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा. Havells India के मुताबिक, अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. यानी निवेशकों को यह राशि 17 फरवरी 2026 या उससे पहले उनके खातों में मिल जाएगी.

शेयर के दामों में भी दिखी तेजी

डिविडेंड की घोषणा के बाद Havells India के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली. सोमवार, 19 जनवरी को बाजार बंद होने के समय कंपनी का शेयर 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 1,447.10 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले शेयर का क्लोजिंग प्राइस 1,426.10 रुपये था. इससे इतर, स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 3 महीने के दौरान इसमें 2.22 फीसदी गिरावट आई. गिरावट या स्टॉक पर दबाव का ये सिलसिला काफी समय से देखने को मिल रहा है. साल भर के दौरान भी स्टॉक 10 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, 3 और 5 साल के दौरान स्टॉक में थोड़ी तेजी आई है. इस दौरान स्टॉक का भाव क्रमश: 20.59 फीसदी और 46.02 फीसदी तक बढ़ा है. कपंनी का मार्केट कैप 89,378 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- एनालिस्ट ने 20 जनवरी के लिए 3 शेयरों पर दी Buy कॉल, हफ्ते भर में दे सकते हैं 9% रिटर्न, ये रहेगा SL और TP

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories