मंदी, महामारी, संकट… फिर भी ये 10 स्टॉक्स निफ्टी 50 में टॉप पर बने रहे

Nifty 50 इंडेक्स में पिछले तीन दशकों में कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं, लेकिन कुछ कंपनियों ने इस दौरान अपनी स्थिति बनाए रखी है. इनमें HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, समेत 10 कंपनियां हैं. ये कंपनियां निफ्टी 50 इंडेक्स में 1996 से बनी हुई हैं.

निफ्टी 50 में अब तक बनी हैं ये 10 कंपनियां Image Credit: Money9live/Canva

Nifty 50 Index: साल 2025 में अब तक Sensex और Nifty 50 इंडेक्स में गिरावट बनी है. हालांकि बाजार ये बड़ी गिरावट कोई पहली बार नहीं देख रहा है. NSE का निफ्टी 50 इंडेक्स 1996 में शुरू हुआ उसके बाद छोटी-मोटी गिरावटों को छोड़ दें ये सातवीं बार है जब निफ्टी बड़ी उथल-पुथल से गुजर रहा है. लेकिन यहां हम आपको ऐसी 11 कंपनियों के बारे में बताएंगे तो इतनी उथल-पुथल के बावजूद 1996 से लेकर 2025 तक निफ्टी 50 इंडेक्स में बनी हैं. फाइनेंशियल क्राइसिस आया, 2008 की मंदी आई, कोरोना महामारी आई, वैश्विक मंदी आ गई लेकिन ये 11 स्टॉक्स निफ्टी में टिके रहे.

10 कंपनियां

HDFC बैंक

हिंदुस्तान यूनिलीवर

ICICI बैंक

ITC

लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

रिलायंस इंडस्ट्रीज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

हिंडाल्को

टाटा मोटर्स

टाटा स्टील

इन झटकों से हिला था निफ्टी