Ola, Paytm जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 6 महीने में धड़ाम, कंपनी के वित्तीय आंकड़े दे रहे हैं ये संकेत
साल 2025 के पहले छह महीनों में भारत की टेक कंपनियों के शेयरों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया. कुछ कंपनियों जैसे Ola Electric और Swiggy के शेयर 50 फीसदी तक गिरे. साल 2025 के अगले छह महीने इन कंपनियों के लिए बहुत अहम होंगे. अगर ओला और स्विगी अपने घाटे को कम नहीं करते, तो उनके शेयर और गिर सकते हैं. लेकिन नायका और पीबी फिनटेक जैसी कंपनियां जो मुनाफा कमा रही हैं.
Ola, Paytm, Swiggy Shares: साल 2025 के पहले छह महीनों में भारत की टेक कंपनियों के शेयरों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया. कुछ कंपनियों जैसे Ola Electric और Swiggy के शेयर 50 फीसदी तक गिरे. वहीं, Nayaka जैसे शेयरों में 27 फीसदी और PB Fintech में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि ये कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं. निवेशक अब उन कंपनियों को पसंद कर रहे हैं जो मुनाफा दिखा रही हैं न कि सिर्फ बड़े-बड़े वादे करने वाली कंपनियों को.
ET के हवाले से INVasset के बिजनेस हेड हर्षल दासानी ने कहा कि अब निवेशक सिर्फ यूजर की संख्या या बिक्री के आंकड़ों को नहीं देख रहे. वे चाहते हैं कि कंपनियां अच्छा काम करें और मुनाफा कमाएं. पहले टेक कंपनियों के शेयर 15-18 गुना कीमत पर बिक रहे थे, लेकिन अब ये 6-9 गुना पर आ गए हैं.
पिछले 6 महीनों में शेयरों में गिरावट
कंपनी का नाम | 1 जनवरी 2025 को दाम | 30 जून 2025 को दाम | गिरावट (फीसदी) |
---|---|---|---|
Ola | 86.22 | 43.16 | 49.94% |
Paytm | 987.60 | 924 | 6.44% |
Swiggy | 542.35 | 400.40 | 26.17% |
Zomato | 276.50 | 264.15 | 4.47% |
Nykaa और PB Fintech ने दिखाया मुनाफा, Swiggy-Paytm में गिरावट
नायका ने साल 2025 की पहली तिमाही में 335 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और उसकी बिक्री 46% बढ़ी. वहीं PB Fintech ने भी 353 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया. इन कंपनियों ने साबित किया कि वे अच्छा काम कर रही हैं, इसलिए उनके शेयरों की कीमत बढ़ी. दूसरी ओर, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 50% गिरे, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी बिक्री 59% घटी और घाटा 870 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. स्विगी का घाटा भी 3,117 करोड़ रुपये रहा, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी इंस्टामार्ट में ज्यादा खर्च हो रहा है. Paytm के शेयर 9% गिरे, उनके यूजर कम हुए और कुछ नियमों की वजह से परेशानी हुई.
जोमैटो के शेयर 5 फीसदी गिरे, लेकिन उनकी ब्लिंकिट सर्विस में अच्छी बढ़ोतरी दिखी. अब निवेशक उन कंपनियों को चुन रहे हैं जो मुनाफा कमा रही हैं. जिन कंपनियों का मुनाफा साफ दिख रहा है, उनके शेयर बढ़ रहे हैं. लेकिन ओला और स्विगी जैसी कंपनियों को पहले अपने घाटे को कम करना होगा.
बहुत अहम होंगे अगले छह महीने
साल 2025 के अगले छह महीने इन कंपनियों के लिए बहुत अहम होंगे. अगर ओला और स्विगी अपने घाटे को कम नहीं करते, तो उनके शेयर और गिर सकते हैं. लेकिन नायका और पीबी फिनटेक जैसी कंपनियां जो मुनाफा कमा रही हैं. उनके शेयर और बढ़ सकते हैं. निवेशकों को अब ऐसी कंपनियों में पैसा लगाना चाहिए जो अच्छा काम कर रही हों, मुनाफा कमा रही हों और नियमों का पालन कर रही हों.
ये भी पढ़ें- निवेशकों की लगी लॉटरी, इस स्टॉक ने एक महीने में दिया 52 फीसदी रिटर्न, ऑटो सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.