टाइल्स-सैनिटरीवेयर सेक्टर के इस शेयर पर HDFC Securities ने जताया भरोसा, कहा- खरीदो स्टॉक; जानें टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने Somany Ceramics के शेयरों पर भरोसा जताया है. मांग में धीरे-धीरे रिकवरी, मार्जिन सुधार और प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस के दम पर ब्रोकरेज ने ₹490 का टारगेट देते हुए BUY रेटिंग बरकरार रखी है. कंपनी की टाइल्स और सैनिटरीवेयर के सेक्टर में मजबूत पकड़ है.
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने टाइल्स और सैनिटरीवेयर बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोमानी सेरामिक्स पर BUY (ADD) रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹490 प्रति शेयर तय किया है. 8 जनवरी 2026 तक कंपनी का करंट मार्केट प्राइस (CMP) ₹405 रहा, जबकि इसका 52 हफ्ते का हाई ₹640 और लो ₹393 है. मजबूत रिटेल नेटवर्क, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट पर फोकस के चलते ब्रोकरेज ने इसमें तेजी आने का अनुमान जताया है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
HDFC सिक्योरिटीज ने हाल ही में कंपनी की एनालिस्ट मीट में हिस्सा लिया जिसमें MD & CEO अभिषेक सोमानी, CFO सैलेश केडावत और केएमपी अमेया सोमानी मौजूद थे. मैनेजमेंट ने संकेत दिए कि घरेलू मांग में धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिख रहे हैं. साथ ही, मोरबी टाइल इंडस्ट्री से होने वाले एक्सपोर्ट्स में भी रिकवरी देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि उसने चैनल इंसेंटिव्स में कटौती की है और मांग मजबूत होने पर इसमें और कमी की जाएगी, जिससे मार्जिन में सुधार आने की उम्मीद है. मैनेजमेंट को आने वाले वर्षों में टाइल सेगमेंट में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ और FY26 व FY27 में सैनिटरीवेयर रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. इसके अलावा, नॉन-टाइल्स बिजनेस का हिस्सा FY25 के 15% से बढ़ाकर अगले चार वर्षों में 25% तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रीमियम सेगमेंट ब्रांड करेगी लॉन्च
ब्रोकरेज के अनुसार, सोमानी सेरामिक्स अगले तीन महीनों में एक नया प्रीमियम सेगमेंट ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे प्रीमियम प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़ेगी. वहीं, जनवरी 2024 में शुरू किए गए मैक्स प्लांट पर भी फोकस जारी है, बड़े साइज की टाइल्स बनाने वाले इस प्लांट की रेवेन्यू क्षमता करीब ₹250 करोड़ है और Q2FY26 में इसकी कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 50% रही. FY26 में यहां PBT लॉस करीब ₹26 करोड़ रहने का अनुमान है, लेकिन 18 महीनों में ब्रेक-ईवन की उम्मीद जताई गई है.
कैसी रह सकती है ग्रोथ
ब्रोकरेज के मुताबिक, अनऑर्गनाइज्ड मोरबी प्लेयर्स द्वारा कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स से इंडस्ट्री में दबाव बना हुआ है और वैश्विक जियोपॉलिटिकल व टैरिफ तनावों के चलते एक्सपोर्ट्स में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. इसके बावजूद, HDFC सिक्योरिटीज को FY25-28E के दौरान टाइल वॉल्यूम में 5% CAGR, रेवेन्यू में 7%, EBITDA में 10% और APAT में 18% CAGR का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें: HDFC Securities ने इस केमिकल शेयर पर दांव लगाने की दी सलाह, 7000 रुपये तक जा सकता है भाव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.