फार्मा शेयरों में कमाई का है मौका, HDFC Securities ने बताया किन कंपनियों में बनेगा और किनमें डूबेगा पैसा!

HDFC Securities की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की जेनेरिक दवा कंपनियों पर अमेरिकी नीति का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ये कंपनियां पहले से ही सस्ती दवाएं बनाती हैं. HDFC Securities ने फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों पर अपनी राय दी है, जिसमें तमाम चीजें बताई गई हैं. इसके साथ ही शेयरों का टारगेट प्राइस भी बताया गया है.

फार्मा स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय. Image Credit: Canva

Pharma Stocks: 12 मई को फार्मा सेक्टर में भारी गिरावट देखी गई थी, हालांकि बाजार में तूफानी तेजी देखी गई थी, लेकिन 13 मई यानी आज बाजार में बिकवाली देखने को मिली, इससे इतर फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली. इन सब के बीच HDFC Securities की इस सेक्टर पर रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया आदेश पास किया है जिसका मकसद है कि अमेरिका में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतें अन्य विकसित देशों के मुकाबले लाईं जाएं. इस आदेश के तहत एक नया मॉडल लागू किया गया है जिसे “Most-Favoured-Nation (MFN)” प्राइस मॉडल कहा जाता है. इसका मतलब है कि अमेरिका अब उन्हीं दवाइयों के लिए उतनी ही कीमत देगा जितनी किसी भी अन्य देश में सबसे कम दी जाती है.

इसका क्या असर होगा?

अमेरिका में ब्रांडेड दवाओं की कीमतें अन्य देशों के मुकाबले 422 फीसदी से 504 फीसदी तक ज्यादा हैं, जबकि जेनेरिक दवाएं केवल 67 फीसदी महंगी हैं. इस आदेश का असर केवल ब्रांडेड दवाओं पर होगा, जेनेरिक दवाएं प्रभावित नहीं होंगी. इसके अलावा 30 दिनों के अंदर अमेरिका की सरकार दवा कंपनियों को यह बताएगी कि किन दवाओं पर यह नई कीमत लागू होगी.

कंपनियों पर असर

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जेनेरिक दवा कंपनियों पर इस नीति का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ये कंपनियां पहले से ही सस्ती दवाएं बनाती हैं. हालांकि कुछ कंपनियां जिनका अमेरिका में खास तरह की ब्रांडेड दवाओं का कारोबार है (जैसे Sun Pharma) जिनकी बिक्री का 15-18 फीसदी अमेरिका से आता है. इन पर थोड़ा असर हो सकता है. खासतौर पर उनकी वे दवाएं जो अन्य देशों में भी बिकती हैं जैसे Ilumya, Winlevi, Odomzo आदि.

ब्रोकरेज की राय ( फार्मा स्टॉक्स पर)

स्टॉक्स का नामसिफारिश (Rec.)टारगेट प्राइस (₹ प्रति शेयर)
AlkemADD₹5,700
AurobindoADD₹1,350
Dr. Reddy’sREDUCE₹1,220
Eris LifeBUY₹1,500
IPCABUY₹1,800
LupinADD₹2,330
MankindADD₹2,830
Sun PharmaBUY₹1,970
Torrent PharmaADD₹3,640
Zydus LifeADD₹1,120
सोर्स- HDFC Securities रिपोर्ट

हेल्थकेयर स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय

स्टॉक्स का नामसिफारिश (Rec.)टारगेट प्राइस ( ₹ प्रति शेयर)
Apollo HospitalsBUY₹7,520
Max HealthcareREDUCE₹1,020
MedplusBUY₹900
Dr Lal Path LabsADD₹3,080
MetropolisADD₹2,050
सोर्स- HDFC Securities रिपोर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories