लिस्टिंग के बाद फिर रडार पर यह शेयर! मिले करोड़ों के ऑर्डर, कई राज्यों में फैला कंपनी का कामकाज
इस कंपनी के शेयर आईपीओ के जरिए अगस्त 2025 में बाजार में लिस्ट हुए थे. इसकी लिस्टिंग जोरदार लिस्टिंग हुई थी. इसके शेयर आईपीओ के दौरान ही काफी चर्चा में रहे थे, अब फिर से निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. यह कंपनी टोल कलेक्शन, EPC इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में काम करती है. कंपनी देश के 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में टोलवे ऑपरेट करती है.
Highway Infrastructure Share Price: शेयर बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर थीम से जुड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. इसी बीच Highway Infrastructure Ltd के शेयर चर्चा में आ गए हैं. कंपनी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 25.26 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इस कंपनी के शेयर आईपीओ के जरिए अगस्त 2025 में बाजार में लिस्ट हुए थे. इसकी लिस्टिंग जोरदार लिस्टिंग हुई थी. इसके शेयर आईपीओ के दौरान ही काफी चर्चा में रहे थे, अब फिर से निवेशकों के रडार पर आ गए हैं.
NHAI से मिला नया ठेका, 90 दिनों में पूरा होगा प्रोजेक्ट
कंपनी ने बताया कि उसे लैटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) NHAI से प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर लाबान गांव (बूंदी जिला) से गोपालपुरा गांव के बीच आठ लेन वाले एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के पैकेज 12 से 14 तक के हिस्से के टोल फीस प्लाजा संचालन के लिए दिया गया है.
इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 25,26,30,000 रुपये है, जिसके तहत कंपनी यूजर फीस कलेक्शन, साथ ही टॉयलेट ब्लॉक्स की देखरेख और मेंटेनेंस का काम करेगी. इस प्रोजेक्ट को 90 दिनों में पूरा किया जाना है.
कंपनी प्रोफाइल
Highway Infrastructure Ltd (HIL) की स्थापना 2006 में हुई थी. यह कंपनी टोल कलेक्शन, EPC इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में काम करती है. कंपनी देश के 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में टोलवे ऑपरेट करती है. इनमें प्रमुख रूप से दिल्ली-Meerut एक्सप्रेसवे शामिल है, जहां कंपनी ANPR टेक्नोलॉजी, RFID टैग्स और डिजिटल पेमेंट सिस्टम्स के जरिए कॉन्टैक्टलेस और एरर-फ्री टोल कलेक्शन करती है.
मजबूत ऑर्डर बुक और वित्तीय स्थिति
- अक्टूबर 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 778.20 करोड़ रुपये की है, जिसमें शामिल हैं:
- 191.10 करोड़ रुपये – टोल कलेक्शन बिजनेस
- 587.10 करोड़ रुपये – EPC इंफ्रा प्रोजेक्ट्स
- पिछले पांच सालों में कंपनी ने 24 फीसदी CAGR की दर से प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है.
- कंपनी का मार्केट कैप 563.8 करोड़ रुपये है.
Q1 FY25-26 में कंपनी का प्रदर्शन
- रेवेन्यू: 112.47 करोड़ रुपये
- नेट प्रॉफिट: 7.25 करोड़ रुपये
- EBITDA: 12.05 करोड़ रुपये
- कंपनी का PB रेशियो 4.71 है (14 अक्टूबर 2025 तक).
इसे भी पढ़ें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो
शेयर परफॉर्मेंस
Highway Infrastructure के शेयर मंगलवार को लाल निशान में रहे और 2.09 फीसदी गिरकर 78.61 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. हालांकि इस दौरान बाजार में भारी गिरावट थी.
- पिछले एक हफ्ते में 4.15 फीसदी की गिरावट
- पिछले एक तिमाही में 12.3 फीसदी की बढ़त
- पिछले एक साल में 12.3 फीसदी की बढ़त
- हाल ही में स्टॉक ने नया 52-सप्ताह लो बनाया है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन! रॉकेट बना शेयर, ऑर्डर बुक दमदार; FII-म्यूचुअल फंड ने भी लगाया दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.