नतीजों के बाद HUL के शेयर फिसले, 6 फीसदी से ज्यादा की आई गिरावट

आज हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बिकवाली हावी होते हुए दिख रहा है. शेयर कल के नतीजों के बाद 6 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आ रहा है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

Hindustan Unilever Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज भी बाजार में जबरदस्त वोलैटिलिटी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में बाजार तेजी दिखाया लेकिन कुछ ही मिनट में बाजार की चाल बदलती दिखी. इस वक्त बाजार में सांप-सीढ़ी का खेल देखने को मिल रहा है. इन सब के बीच बीते दिन Hindustan Unilever का तिमाही नतीजे पेश हुए. जिसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. शेयर 6 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.

कैसा रहा तिमाही नतीजा?

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में Hindustan Unilever की संयुक्त आय 1.93 फीसदी बढ़कर 15,926 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि EBITDA मामूली 0.1 फीसदी गिरकर 3,793 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 48 बेसिस पॉइंट्स घटकर 23.81 फीसदी रह गया है, वहीं नेट प्रॉफिट 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 2,595 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर 29 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. एक बड़ा ऐलान करते हुए बोर्ड ने अपने आइसक्रीम व्यवसाय को अलग करने का भी निर्णय लिया है. क्योंकि इसका प्रॉफिटेबिलिटी में योगदान सीमित है.

क्या चल रहा Hindustan Unilever के शेयरों का भाव?

Hindustan Unilever के शेयर फिलहाल 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,492 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसके शेयरों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिला है. निफ्टी एफएमसीजी पिछले एक हफ्ते में 6 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. इसकी तुलना में Hindustan Unilever के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा फिसलते दिखे है.

क्या कहता है Hindustan Unilever का चार्ट?

Hindustan Unilever के चार्ट का पैटर्न बीयरिश नजर आता है. शेयर अपने 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज को तोड़कर ट्रेड कर रहा है. शेयर का एक मजबूत सपोर्ट जोन 2,438 से 2,462 रुपये के बीच है. अगर शेयर यहां से बाउंसबैक करता है तो ठीक है नहीं तो फिर यह 2,350 रुपये के स्तर दिखा सकता है. वहीं इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ओवरसोल्ड जोन में है.

क्या है एक्सपर्ट का नजरिया?

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.