16 जनवरी को इस स्टॉक पर रहेगी नजर, 1910 करोड़ रुपये के शेयर होंगे अनलॉक, ब्रोकरेज हाउस बुलिश
बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 2,729 रुपये के आधार पर देखा जाए तो अनलॉक होने वाले शेयरों की कुल वैल्यू करीब 1,910 करोड़ रुपये बैठती है. फिलहाल यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 2,165 रुपये से करीब 26 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
देश की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल ICICI Prudential Asset Management Company के शेयर शुक्रवार 16 जनवरी को फोकस में रहेंगे. वजह है कंपनी के शेयरधारकों का एक महीने का लॉक इन पीरियड खत्म होना. Nuvama Alternative and Quantitative Research के मुताबिक कंपनी के करीब 70 लाख शेयर यानी लगभग 1 फीसदी इक्विटी ट्रेडिंग के लिए पात्र हो जाएंगे. यह समझना जरूरी है कि लॉक इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सारे शेयर खुले बाजार में बिक ही जाएंगे. इसका मतलब सिर्फ इतना है कि ये शेयर अब ट्रेडिंग के लिए योग्य हो जाएंगे.
करीब 1,910 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर अनलॉक
बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 2,729 रुपये के आधार पर देखा जाए तो अनलॉक होने वाले शेयरों की कुल वैल्यू करीब 1,910 करोड़ रुपये बैठती है. फिलहाल यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 2,165 रुपये से करीब 26 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
ब्रोकरेज हाउस बुलिश, कई जगह से खरीद की सलाह
कई ब्रोकरेज फर्मों ने ICICI Prudential AMC पर कवरेज शुरू की है और ज्यादातर ने पॉजिटिव रेटिंग दी है. Centrum Broking ने शेयर पर खरीद की रेटिंग के साथ 3,181 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं Equirus Securities ने लॉन्ग रेटिंग के साथ 2,900 रुपये का टारगेट रखा है. Prabhudas Lilladher ग्रुप की PL Capital ने भी शेयर पर खरीद की सलाह देते हुए 3,000 रुपये का टारगेट तय किया है.
शानदार लिस्टिंग से निवेशकों को मिला फायदा
ICICI Prudential AMC की शेयर बाजार में एंट्री काफी मजबूत रही थी. कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस से 20 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. NSE पर इसकी लिस्टिंग 2,600 रुपये पर हुई थी, जो 2,165 रुपये के अपर प्राइस बैंड से करीब 20 फीसदी ज्यादा था. कंपनी का 10,603 करोड़ रुपये का आईपीओ 2,061 से 2,165 रुपये के प्राइस बैंड में आया था.
मार्केट कैप के मामले में नंबर वन AMC
लिस्टिंग के बाद ICICI Prudential AMC देश की सबसे वैल्यूएबल लिस्टेड एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन चुकी है. फिलहाल इसका मार्केट कैप करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये है. यह HDFC Asset Management Company और Nippon Life India Asset Management से आगे निकल चुकी है, जिनका मार्केट कैप करीब 56,000 करोड़ रुपये के आसपास है.
बुधवार को शेयर में तेजी
बुधवार को ICICI Prudential Asset Management Company का शेयर 2.14 फीसदी की तेजी के साथ 2,729 रुपये पर बंद हुआ. अब 16 जनवरी को शेयर अनलॉक होने के चलते निवेशकों की नजर इस स्टॉक की चाल पर टिकी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.