Goldman Sachs ने इन तीन कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, पांच साल में 1415% तक मल्टीबैगर रिटर्न

दिसंबर 2025 तिमाही में गोल्डमैन सैक्स इंडिया फंड ने कुछ भारतीय कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. यह कदम कंपनियों के हालिया प्रदर्शन और भविष्य की विकास संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है. बड़े निवेशकों के ऐसे फैसले बाजार को संकेत देते हैं, जिस पर छोटे निवेशक भी करीबी नजर रखते हैं.

Goldman Sachs stocks Image Credit: @AI/Money9live

Goldman Sachs India ने दिसंबर 2025 की तिमाही में कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी कम की है. यह बदलाव कंपनियों के प्रदर्शन और विकास की संभावनाओं पर आधारित है. छोटे निवेशक गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनियों की निवेश रणनीति पर करीब से नजर रखते हैं. बड़े वित्तीय फर्मों द्वारा ऐसी हिस्सेदारी में बदलाव अक्सर कंपनी के भविष्य, रणनीति और संभावनाओं पर उनके नजरिए को दर्शाता है. यहां तीन ऐसी कंपनियां हैं जिनमें फंड ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है.

Gokaldas Exports Ltd

गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (जीईएल) भारत की एक बड़ी परिधान (कपड़े) बनाने और निर्यात करने वाली कंपनी है. यह 1979 से चल रही है और बेंगलुरु में स्थित है. कंपनी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कई तरह के कपड़े बनाती है, जैसे जैकेट, पैंट, शर्ट, टॉप, स्पोर्ट्सवियर, आउटरवियर और फैशन वियर.

दिसंबर 2025 की तिमाही में गोल्डमैन सैक्स इंडिया फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.1 प्रतिशत घटाई. सितंबर 2025 में यह 4.8 प्रतिशत थी, जो दिसंबर में 4.7 प्रतिशत रह गई. इसने पांच साल में 552 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

S J S Enterprises Ltd

एस जे एस एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो कारों और घरेलू उपकरणों के लिए सुंदर सजावटी पार्ट्स बनाती है. जैसे- डैशबोर्ड के मीटर कवर, लोगो, 3डी बैज, स्टिकर और ओवरले. यह डिजाइन से लेकर बनाने और सप्लाई करने तक सब करती है. मुख्य रूप से ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को सप्लाई करती है.

दिसंबर 2025 की तिमाही में गोल्डमैन सैक्स इंडिया फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.3 प्रतिशत कम की. सितंबर 2025 में यह 4.29 प्रतिशत थी, जो दिसंबर में 3.98 प्रतिशत हो गई. इसने पांच साल में 210 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: Groww AMC बेच रही 23% हिस्सेदारी, ₹580 करोड़ में डील, जानें खरीदार कौन और क्या है कंपनी का प्लान

Pearl Global Industries Lt

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीजीआईएल) एक भारतीय कंपनी है जो रेडीमेड कपड़े बनाती और निर्यात करती है. यह 1987 में शुरू हुई और गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित है. कंपनी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कई तरह के कपड़े बनाती है, जैसे टॉप्स, ड्रेस, बॉटम्स, आउटरवियर, स्लीपवियर, वर्कवियर और लाउंजवियर. यह बुने और बुने हुए दोनों तरह के कपड़े बनाती है.

दिसंबर 2025 की तिमाही में गोल्डमैन सैक्स इंडिया फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.6 प्रतिशत घटाई. सितंबर 2025 में यह 2.76 प्रतिशत थी, जो दिसंबर में 2.13 प्रतिशत रह गई. इसने पांच साल में 1415 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.