आज इन 5 कंपनियों के शेयर करेंगे एक्‍स डेट पर ट्रेड, बोनस और स्‍टॉक स्प्लिट से मचेगी हलचल, TCS देगी 57 रुपये का डिविडेंड

16 जनवरी को TCS समेत कई कंपनियों के शेयर Ex-Date पर ट्रेड करेंगे, जहां TCS 57 रुपये का डिविडेंड दे रही है, वहीं Best Agrolife बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का फायदा देगी. डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन के चलते इन शेयरों में आज बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है.

TCS समेत ये स्‍टॉक्‍स 16 जनवरी को करेंगे एक्‍स डेट पर ट्रेड Image Credit: money9 live AI image

Stocks Ex-Date: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए 16 जनवरी बेहद अहम दिन रहने वाला है. क्‍योंकि इसमें कई कंपनियों के शेयर इस दिन Ex-Date पर ट्रेड करेंगे. इनमें IT, एजुकेशन और एग्री-केमिकल सेक्टर से जुड़े स्‍टॉक्‍स शामिल हैं. डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसे में निवेशकों की नजरें इस पर टिकी हुई है. तो कौन-सी हैं वो कंपनियां जो देंगी फ्री शेयर और डिविडेंड का तोहफा, आइए जानते हैं.

Best Agrolife बांटेगी बोनस शेयर

Best Agrolife Ltd के शेयर 16 जनवरी को 1:2 बोनस इश्यू के लिए Ex-Date पर ट्रेड करेंगे. कंपनी हर 2 शेयर पर 1 अतिरिक्त शेयर देगी. इसके साथ ही कंपनी फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने के लिए स्टॉक स्प्लिट भी कर रही है. इससे शेयर की लिक्विडिटी और छोटे निवेशकों के लिए अफोर्डेबिलिटी बढ़ेगी.

TCS का स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड

TCS निवेशकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बनी हुई है. कंपनी 46 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और 11 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दे रही है. यानी कंपनी कुल मिलाकर 57 रुपये का डिविडेंड बांटेगी.

HCL Technologies भी देगी डिविडेंड का तोहफा

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL Technologies के शेयर भी इंटरिम डिविडेंड के लिए Ex-Date होंगे. कंपनी प्रति शेयर 12 रुपये का डिविडेंड दे रही है. ये इसके मजबूत कैश फ्लो को दर्शाता है.

Jaro Institute भी बांटेगी डिविडेंड

Jaro Institute ऑफ टेक्‍नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च के शेयर भी आज यानी 16 जनवरी को Ex-Date पर ट्रेड करेंगी. कंपनी 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है.

TAAL Tech का भारी भरकम डिविडेंड

TAAL Tech ने निवेशकों को खुश करते हुए 35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके शेयर भी 16 जनवरी को Ex-Date पर ट्रेड करेंगे.

यह भी पढ़ें: डॉली खन्ना का बड़ा दांव! पोर्टफोलियो में जोड़ा ये अल्‍कोहल स्‍टॉक, पाइप बनाने वाली कंपनी से किया किनारा, रखें नजर

Ex-Date क्या होती है?

Ex-Date यानी एक्‍स डिविडेंड या एक्‍स कॉरपोरेट एक्‍शन डेट के नाम से जानी जाती है. यह वह कट-ऑफ तारीख होती है, जिसे स्टॉक एक्सचेंज तय करता है. अगर कोई निवेशक Ex-Date या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो उसे घोषित डिविडेंड, बोनस या स्प्लिट का फायदा नहीं मिलता. इन लाभों के हकदार वही निवेशक होते हैं, जिनके पास Ex-Date से पहले शेयर मौजूद होते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.