डॉली खन्ना का बड़ा दांव! पोर्टफोलियो में जोड़ा ये अल्कोहल स्टॉक, पाइप बनाने वाली कंपनी से किया किनारा, रखें नजर
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में में एक नए स्टॉक को शामिल किया है, जबकि 4 साल से होल्ड किए गए प्रकाश पाइप्स लिमिटेड से उन्होंने आंशिक या पूर्ण रूप से एग्जिट किया है. मुनाफे में रिकवरी और भविष्य की ग्रोथ रणनीति वाले अल्कोहल स्टॉक पर उनका भरोसा देखने को मिला.
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार में क्वीन ऑफ स्मॉलकैप्स कहलाने वाली डॉली खन्ना को उनकी रिसर्च आधारित निवेश रणनीति के लिए जाना जाता है. इसलिए जब भी वो अपने पोर्टफोलियो में फेरबदल करती हैं तो दूसरे निवेशकों की निगाहें इस पर टिकी रहती है. हाल ही में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अपने शेयरों के पिटारे में एक नए स्टॉक को शामिल किया है, जबकि कुछ दूसरे बदलाव किए हैं. तो किस स्टॉक में लगाया दांव और किससे किया किनारा देखें डिटेल.
IFB Agro Industries Ltd
IFB एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड अल्कोहल निर्माण, ब्रांडेड शराब की बॉटलिंग, प्रोसेस्ड मरीन फूड और फीड बिजनेस का काम करती है. इसकी शुरुआत 1982 में हुई थी. कंपनी के पास 1 डिस्टिलरी प्लांट और 2 बॉटलिंग प्लांट हैं, जिनकी कुल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 170 KLPD और बॉटलिंग क्षमता करीब 216 मिलियन बोतल सालाना है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
दिसंबर 2025 तिमाही की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में IFB एग्रो को जगह दी है. उन्होंने कंपनी में 1.13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY20 में कंपनी की बिक्री 986 करोड़ रुपये थी, जो FY25 में बढ़कर 1,059 करोड़ रुपये हुई. यानी 5 साल में सिर्फ 1 प्रतिशत की CAGR ग्रोथ. हालांकि H1FY26 में ही कंपनी करीब 700 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज कर चुकी है, जो मजबूत रिकवरी की ओर इशारा करती है.
EBITDA ने बीते 5 सालों में उतार-चढ़ाव के बावजूद 7 प्रतिशत की CAGR दिखाई है. H1FY26 में कंपनी ने 59 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है, जिससे FY26 के मजबूत रहने की उम्मीद बढ़ी है. नेट प्रॉफिट्स का ट्रेंड भी EBITDA जैसा ही रहा है. जानकारों के मुताबिक कमजोर बिक्री वृद्धि के बावजूद ऑपरेटिंग और नेट प्रॉफिट्स में रिकवरी के चलते डॉली खन्ना का ध्यान इस स्टॉक ने खींचा है.
शेयर का हाल
IFB Agro Industries के शेयर की वर्तमान कीमत 1428 रुपये है. हफ्ते भर में भले ही 18 ये फीसदी गिरा है, लेकिन एक महीने में करीब 17 फीसदी चढ़ा है. सालभर में ये 151 फीसदी चढ़ा है. इसका मार्केट कैप 1340 करोड़ रुपये है.
Prakash Pipes Ltd
2017 में स्थापित प्रकाश पाइप्स लिमिटेड, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड से डीमर्ज होकर बनी कंपनी है. कंपनी PVC पाइप्स और फिटिंग्स के साथ-साथ सस्टेनेबल लैमिनेट्स, कंपोजिट्स और बैरियर फिल्म्स के जरिए पैकेजिंग सॉल्यूशंस भी देती है.
यह भी पढ़ें: ये कर्जमुक्त कंपनी तीसरी बार बांटेगी बोनस शेयर, 40 पर 5 स्टॉक मिलेंगे फ्री, रिकॉर्ड डेट तय, शेयर भाव ₹15 से कम
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
Trendlyne के डेटा के अनुसार डॉली खन्ना ने दिसंबर 2021 में इस कंपनी में निवेश किया था. दिसंबर 2025 तिमाही की एक्सचेंज फाइलिंग में उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से नीचे आ गई है, जो आंशिक या पूर्ण एग्जिट का संकेत देती है.
वित्तीय स्थिति
प्रकाश पाइप्स का ROCE 27 प्रतिशत है, जबकि इंडस्ट्री मीडियन सिर्फ 16 प्रतिशत के आसपास है. यानी कंपनी हर 100 रुपये की पूंजी पर 27 रुपये कमाती है. इसका मार्केट कैप 512 करोड़ रुपये है. शेयर की वर्तमान कीमत 214 रुपये है. शेयर ने 3 साल में महज 31 फीसदी तक का ही रिटर्न दिया है. डॉली खन्ना ने अब इस स्टॉक से दूरी बना ली है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
आज इन 5 कंपनियों के शेयर करेंगे एक्स डेट पर ट्रेड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट से मचेगी हलचल, TCS देगी 57 रुपये का डिविडेंड
DIIs ने इन 3 शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, लिस्ट में अगल-अलग सेक्टर की कंपनियां, रखें नजर
Goldman Sachs ने इन तीन कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, पांच साल में 1415% तक मल्टीबैगर रिटर्न
