ये कर्जमुक्त कंपनी तीसरी बार बांटेगी बोनस शेयर, 40 पर 5 स्टॉक मिलेंगे फ्री, रिकॉर्ड डेट तय, शेयर भाव ₹15 से कम
कर्जमुक्त Jonjua Overseas Limited तीसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट तय की गई है. हालांकि बोनस ऐलान के बावजूद शेयर 15 रुपये से नीचे 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इसके शेयरों में पिछले काफी समय से गिरावट देखने को मिल रही है.
Bonus Issue: 15 रुपये से सस्ता पेनी स्टॉक Jonjua Overseas Limited आजकल चर्चाओं में है. दरअसल ये कर्जमुक्त कंपनी तीसरी बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है. कंपनी अपने निवेशकों को 5:40 के रेशियो में बोनस शेयर देगी. यानी हर 40 शेयर पर 5 बोनस शेयर फ्री मिलेंगे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. हालांकि बोनस इश्यू के ऐलान के बावजूद 14 जनवरी को इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
बुधवार 14 जनवरी 2026 को Jonjua Overseas के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 5.57 रुपये पर बंद हुए. ये शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि इसका ऑल टाइम हाई 12.38 रुपये है. एक हफ्ते में ये 20 फीसदी लुढ़का है.
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी 2026 तय की है. रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस बोनस के हकदार होंगे.
कब-कब बांटे बोनस?
- Jonjua Overseas इससे पहले भी दो बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी है.
- अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 9:50 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे. यानी हर 50 शेयर पर 9 बोनस शेयर दिए थे.
- जुलाई 2025 में कंपनी ने 1:20 के रेशियो में बोनस जारी किया था.
- अब तीसरी बार कंपनी 5:40 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है.
शेयरों का हाल बेहाल
बोनस की खुशखबरी के बावजूद कंपनी के शेयरों पर दबाव बना हुआ है. पिछले 6 महीनों में शेयर करीब 52 फीसदी टूट चुके हैं. 15 जुलाई 2025 को शेयर की कीमत 11.47 रुपये थी, जो अब घटकर 5.57 रुपये रह गई है. पिछले एक महीने में शेयरों में 31 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 42.93 फीसदी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 57.07 फीसदी बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Premier Energies के शेयर 37% टूटे! सोलर स्टॉक से भागने या निवेश का मौका, फंडामेंटल किया इग्नोर तो होगा पछतावा
BSE, IREDA समेत इन 5 स्टॉक में खरीदारी तेज, RSI लेवल फिर से दे रहा है मौका, बजट से पहले अवसर
स्मॉल कैप शेयरों से विदेशी निवेशकों का मोहभंग, CAMS समेत इन 3 स्टॉक्स में FIIs ने घटाई हिस्सेदारी, जानें क्यों टूटा भरोसा
