SBI ग्रुप फंड्स की ₹14000 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी, इन 5 शेयरों पर तगड़ा दांव, FII-DII का भी लगा पैसा
इन शेयरों में FII-DII का भी पैसा लगा है. इसके अलावा, SBI ग्रुप फंड्स ने भी इंवेस्ट किया है. इन नई हिस्सेदारियों से साफ है कि SBI ग्रुप लंबी अवधि के ग्रोथ पोटेंशियल और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर दांव लगा रहा है. आइए जानते हैं उन 5 शेयरों के बारे में जिनमें SBI ग्रुप फंड्स ने ताजा हिस्सेदारी खरीदी है.
Q3 FY26 के दौरान SBI ग्रुप फंड्स ने चुनिंदा शेयरों में 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नया निवेश किया है. यह कदम इंडियन इक्विटी मार्केट को लेकर फंड हाउस के मजबूत भरोसे को दिखाता है. इन नई हिस्सेदारियों से साफ है कि SBI ग्रुप लंबी अवधि के ग्रोथ पोटेंशियल और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर दांव लगा रहा है. आइए जानते हैं उन 5 शेयरों के बारे में जिनमें SBI ग्रुप फंड्स ने ताजा हिस्सेदारी खरीदी है.
Adani Power में SBI Equity Hybrid Fund की एंट्री
Adani Power का मार्केट कैप करीब 2,75,192 करोड़ रुपये है. शेयर का भाव 142.70 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले करीब 0.45 फीसदी कमजोर रहा. दिसंबर 2025 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.96 फीसदी, FII की 11.64 फीसदी, DII की 3.41 फीसदी और पब्लिक की 9.99 फीसदी है.
दिसंबर तिमाही 2025 में SBI Equity Hybrid Fund ने कंपनी में 1.7 फीसदी की नई हिस्सेदारी ली, जिसकी वैल्यू करीब 4,575.9 करोड़ रुपये रही. इसके तहत फंड के पास 32.05 करोड़ शेयर आए. Adani Power देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पावर प्रोड्यूसर कंपनियों में शामिल है और थर्मल व सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के जरिए बिजली उत्पादन करती है.
Varun Beverages पर SBI ग्रुप का भरोसा
Varun Beverages का मार्केट कैप करीब 1,69,894 करोड़ रुपये है. शेयर 502.35 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 0.28 फीसदी की हल्की तेजी रही. दिसंबर 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.44 फीसदी, FII की 20.31 फीसदी, DII की 13.56 फीसदी और पब्लिक की 6.69 फीसदी रही.
Q3 FY26 में SBI ग्रुप फंड ने Varun Beverages में कुल 2.1 फीसदी की नई हिस्सेदारी ली, जिसकी वैल्यू करीब 3,610.7 करोड़ रुपये रही. इसमें SBI Equity Hybrid Fund की 1.1 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 1,847.3 करोड़ रुपये रही. वहीं SBI Pension Fund ने भी 1 फीसदी की नई हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी वैल्यू करीब 1,763.4 करोड़ रुपये रही. Varun Beverages PepsiCo की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बॉटलर्स में से एक है.
BHEL में SBI Pension और Mid Cap Fund की खरीदारी
Bharat Heavy Electricals Limited यानी BHEL का मार्केट कैप करीब 93,197 करोड़ रुपये है. शेयर 267.65 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 0.83 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. दिसंबर 2025 में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.17 फीसदी, FII की 6.28 फीसदी, DII की 19.70 फीसदी और पब्लिक की 10.85 फीसदी रही.
दिसंबर तिमाही में SBI ग्रुप फंड ने BHEL में कुल 3.1 फीसदी की नई हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी वैल्यू करीब 2,885.6 करोड़ रुपये रही. इसमें SBI Pension Fund की 1.8 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है, जबकि SBI Mid Cap Fund ने 1.3 फीसदी हिस्सेदारी ली. BHEL देश की सबसे बड़ी सरकारी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.
HPCL में SBI Mid Cap Fund की नई हिस्सेदारी
Hindustan Petroleum Corporation Limited का मार्केट कैप करीब 93,613 करोड़ रुपये है. शेयर 439.95 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 1.95 फीसदी की गिरावट रही. दिसंबर 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 54.90 फीसदी, FII की 16.35 फीसदी, DII की 20.64 फीसदी और पब्लिक की 8.09 फीसदी रही.
Q3 FY26 में SBI Mid Cap Fund ने HPCL में 1.2 फीसदी की नई हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी वैल्यू करीब 1,075.4 करोड़ रुपये रही. HPCL एक महारत्न सरकारी कंपनी है और पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग बिजनेस में बड़ा नाम है.
Paytm में SBI Life की एंट्री
One97 Communications यानी Paytm का मार्केट कैप करीब 83,980 करोड़ रुपये है. शेयर 1,312.75 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 2.44 फीसदी की तेजी रही. दिसंबर 2025 में कंपनी में FII की हिस्सेदारी 51.75 फीसदी, DII की 20.32 फीसदी और पब्लिक की 27.91 फीसदी रही.
दिसंबर तिमाही में SBI Life Insurance ने कंपनी में 1.1 फीसदी की नई हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी वैल्यू करीब 939.9 करोड़ रुपये रही. Paytm डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में बड़ा प्लेयर है.
इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.