महंगी लाउंज फीस से छुटकारा… ये 5 क्रेडिट कार्ड हर फ्लाइट को बनाएंगे आरामदायक

फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस यात्रा को आरामदायक बना सकता है, लेकिन सही कार्ड चुनना जरूरी है. अगर आपका ट्रैवल पैटर्न सही है, तो ये कार्ड पैसे बचा सकते हैं. लेकिन गलत चुनाव करने पर सिर्फ सालाना फीस का बोझ बढ़ सकता है.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: money9live

Credit cards for free airport lounge: कुछ साल पहले एयरपोर्ट लाउंज सिर्फ VIP यात्रियों की सुविधा मानी जाती थी. लेकिन अब हवाई यात्रा बढ़ने के साथ यह आम यात्रियों के लिए भी उपलब्ध हो गई है. बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फ्री लाउंज एक्सेस को बड़ा फायदा बना रही हैं. लाउंज में मुफ्त खाना, आरामदायक सीटें, फ्री वाई-फाई और शांत माहौल यात्रियों के लिए बड़ा आराम बन गया है. खासकर बार-बार सफर करने वालों के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित हो रही है.

BankBazaar के आंकड़ों के मुताबिक कई मिड-टू-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों एयरपोर्ट लाउंज का मुफ्त एक्सेस दे रहे हैं. साथ ही ट्रैवल रिवॉर्ड, डिस्काउंट और कम फॉरेक्स चार्ज जैसे फायदे भी मिल रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने 2026 के लिए फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देने वाले टॉप 5 क्रेडिट कार्ड चुने हैं. ये कार्ड अलग-अलग तरह के यात्रियों की जरूरतों के मुताबिक बनाए गए हैं.

Axis Horizon Credit Card

यह कार्ड बार-बार यात्रा करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है. कार्डधारकों को हर साल आठ घरेलू लाउंज विजिट और हर तिमाही दो अंतरराष्ट्रीय लाउंज विजिट मिलते हैं. नए यूजर्स को पहले 30 दिनों में 10000 रुपये खर्च करने पर 5000 EDGE Miles मिलते हैं. Axis Travel EDGE पोर्टल और एयरलाइन बुकिंग पर हर 100 रुपये खर्च पर 5 EDGE Miles मिलते हैं.
इस कार्ड की जॉइनिंग और सालाना फीस 3,000 रुपये है, जो रेगुलर ट्रैवलर्स के लिए फायदेमंद है.

Ixigo AU Credit Card

यह कार्ड बिना सालाना फीस के लाउंज एक्सेस देता है. इसमें सालाना 16 घरेलू और 1 अंतरराष्ट्रीय लाउंज विजिट मिलती है.
फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 10 फीसदी तक छूट मिलती है, जिसकी सीमा 1,000 रुपये है. अंतरराष्ट्रीय खरीद पर कोई फॉरेक्स मार्क-अप नहीं लगता. यह कार्ड कभी-कभार यात्रा करने वालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

SBI Miles Credit Card

यह एक प्रीमियम ट्रैवल कार्ड है. इसमें सालाना 6 अंतरराष्ट्रीय लाउंज विजिट और हर तिमाही 2 घरेलू विजिट मिलती है.
कार्डधारकों को मुफ्त Priority Pass मिलता है, जिसकी कीमत आमतौर पर 99 डॉलर होती है. ट्रैवल पर खर्च करने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं और 5,000 Travel Credits का वेलकम बेनिफिट मिलता है. इसकी सालाना फीस 4,999 रुपये है.

Marriott Bonvoy HDFC Credit Card

यह कार्ड होटल और ट्रैवल दोनों फायदे देता है. इसमें भारत और विदेशों में लाउंज एक्सेस मिलता है.
साथ ही Free Night Award और Elite Night Credits मिलते हैं. हर 150 रुपये खर्च पर 4 Marriott Bonvoy Points मिलते हैं. इसकी जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस 3,000 रुपये है.

IndusInd Bank Tiger Credit Card

यह बिना सालाना फीस वाला बेसिक लाउंज कार्ड है. इसमें सालाना 2 अंतरराष्ट्रीय और हर तिमाही 2 घरेलू लाउंज विजिट मिलती है. अंतरराष्ट्रीय खर्च पर सिर्फ 1.5 फीसदी फॉरेक्स चार्ज लगता है.

लाउंज कार्ड लेते समय क्या ध्यान रखें

लाउंज एक्सेस सिर्फ कार्ड लेने का एकमात्र कारण नहीं होना चाहिए. कई कार्ड में ऊंची सालाना फीस या खर्च की शर्तें होती हैं. अगर आप साल में सिर्फ एक-दो बार यात्रा करते हैं, तो ऐसा कार्ड लेना फायदेमंद नहीं होगा. कई बार लोग सिर्फ रिवॉर्ड पाने के लिए ज्यादा खर्च कर देते हैं, जिससे फायदा कम हो जाता है.

किसे लेना चाहिए ये कार्ड

  • जो लोग बार-बार उड़ान भरते हैं.
  • जो होटल और फ्लाइट पर ज्यादा खर्च करते हैं.
  • जो विदेश यात्रा करते हैं और कम फॉरेक्स चार्ज चाहते हैं.
  • जो आसानी से Minimum spending limit पूरी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: डॉली खन्ना का बड़ा दांव! पोर्टफोलियो में जोड़ा ये अल्‍कोहल स्‍टॉक, पाइप बनाने वाली कंपनी से किया किनारा, रखें नजर