Q3 में घटा मुनाफा, विजय केडिया ने भी बेचे 1.38 लाख शेयर, फिर भी स्‍टॉक में धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट, 15 दिन में 55% चढ़ा

Q3 में मुनाफे से घाटे में जाने और विजय केडिया की कंपनी ने Mangalam Drugs के शेयर बेचे हैं इसके बावजूद स्‍टॉक में जबरदस्त तेजी जारी है. 15 दिनों में ये करीब 55% चढ़ चुका है. लगातार अपर सर्किट और भारी बल्क डील्स के चलते कमजोर नतीजों के बावजूद निवेशकों की दिलचस्पी इस शेयर में बनी हुई है.

Mangalam Drugs & Organics Image Credit: money9 live

Mangalam Drugs & Organics share price: फार्मा सेक्टर की कंपनी Mangalam Drugs & Organics Limited के शेयर आजकल खूब सुर्खियों में है. इसमें धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहे हैं. 15 जनवरी 2026 को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने Q3 FY26 के नतीजे घोषित किए गए. तिमाही नतीजों में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कमजोर नजर आया, वहीं दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया ने भी हाल ही कंपनी के शेयर बेचे हैं. इसके बावजूद निवेशकों को भरोसा कंपनी पर कायम है. यही वजह है कि शेयर लगातार चढ़ रहा है. ये महज 15 दिनों में ही 55 फीसदी उछल चुका है.

मुनाफे से घाटे में पहुंची कंपनी

Mangalam Drugs ने Q3 FY26 में 983.55 लाख रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया है. पिछले साल की इसी तिमाही यानी Q3 FY25 में कंपनी ने 128.68 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था.

कंपनी की कुल आय में भी भारी गिरावट देखने को मिली. Q3 FY26 में टोटल इनकम 5,848.75 लाख रुपये रही, जो सालाना आधार पर 34.08 प्रतिशत कम है. ये आंकड़े बल्क ड्रग मैन्युफैक्चरर के लिए मौजूदा बाजार हालात की चुनौतियों को दर्शाते हैं.

मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल

खराब नतीजों के बावजूद शेयर में तेजी

कमजोर नतीजों के उलट Mangalam Drugs & Organics के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 1 जनवरी को शेयर की कीमत 28.88 रुपये थी, जो 15 जनवरी तक बढ़कर 44.77 रुपये हो चुकी है. यानी पिछले 15 दिनों में शेयर करीब 55 प्रतिशत चढ़ चुका है. गुरुवार को शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 44.77 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान यह इसी लेवल पर खुला और पूरे सेशन में अपर सर्किट में लॉक रहा.

यह भी पढ़ें: आज इन 5 कंपनियों के शेयर करेंगे एक्‍स डेट पर ट्रेड, बोनस और स्‍टॉक स्प्लिट से मचेगी हलचल, TCS देगी 57 रुपये का डिविडेंड

बल्क डील्स ने बढ़ाई हलचल

शेयर में आई तेजी के बीच बीते हफ्ते कई बल्क डील्स भी देखने को मिलीं. 7 जनवरी को विजय केडिया की कंपनी Kedia Securities Private Limited ने करीब 1.38 लाख शेयर 48.35 लाख रुपये में बेचे. जबकि दिसंबर में ही Kedia Securities ने कंपनी में खरीदारी की थी. NSE डेटा के मुताबिक 29 दिसंबर को विजय केडिया की कंपनी ने 1.38 लाख शेयर 24.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे, जिसकी कुल वैल्यू 33.28 लाख रुपये रही.

इसके अलावा Neo Apex Venture LLP ने हाल ही में 27.6 लाख रुपये के शेयर बेचे. Epitome ट्रेडिंग एंड इंवेस्‍टमेंट्स ने 42 लाख रुपये के शेयर बेचे और मल्‍टीप्‍लायर शेयर एंड स्‍टॉक एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड ने 44 लाख रुपये के शेयर बेचे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.