चाय-पोहा बेचकर हॉलीवुड में 9 लाख रुपये मंथली कमा रहा है बिहार का ये लड़का, जानें कितने में बेचता है एक कप चाय
हॉलीवुड की चकाचौंध वाली दुनिया में एक बिहारी चायवाले ने तहलका मचा दिया है. प्रभाकर प्रसाद, उर्फ "Chaiguy", लंबे बाल-मूंछ और गमछा ओढ़े लॉस एंजिल्स के फार्मर्स मार्केट में गरम चाय और पोहा बेचकर महीने में लाखों रुपये कमा रहे हैं. लोगों को उनके हाथ की बनी चाय और पोहा इतना पसंद आता है कि उनकी दुकान रोज सोल्ड आउट हो जाती है.
हॉलीवुड की चमक-दमक वाली सड़कों पर, जहां लोग ऑर्गेनिक जूस और क्राफ्ट ब्रेड की तलाश में घूमते हैं, अचानक एक अनोखा नजारा दिखता है. लंबे बाल, घनी मूंछ, कंधे पर बिहारी गमछा लपेटे एक शख्स गरमागरम चाय उड़ेल रहा है और पोहा परोस रहा है. नाम है प्रभाकर प्रसाद, जिन्हें दुनिया अब “बिहारी चायवाला” या “Chaiguy” कहकर पुकारती है.
बिहार के एक से गांव से निकलकर लॉस एंजिल्स के फार्मर्स मार्केट में उन्होंने ऐसा धमाल मचा दिया है कि लोग 780 रुपये की एक कप चाय और 1350 रुपये की प्लेट पोहा के लिए लाइन लगाते हैं. ये कहानी सिर्फ महंगी चाय की नहीं, बल्कि मेहनत, सांस्कृतिक गर्व और सपनों की है, जहां एक बिहारी चायवाला अमेरिका में भी अपना वाला स्वाद और बोली लेकर सबके दिल जीत रहा है.
बिहारी चायवाला ने किया कमाल
लॉस एंजिल्स (हॉलीवुड) के फार्मर्स मार्केट में एक बिहार के लड़के ने भारतीय नाश्ते बेचकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है. उनका नाम प्रभाकर प्रसाद है, जिन्हें लोग प्यार से “बिहारी चायवाला” या “Chaiguy” कहते हैं. वे चाय 8.65 डॉलर (लगभग 780 रुपये) में और पोहा 16.80 डॉलर (लगभग 1350 रुपये) में बेचते हैं. इतनी ऊंची कीमत के बावजूद उनकी दुकान ज्यादातर दिनों में सोल्ड आउट हो जाती है. उनका इंस्टाग्राम हैंडल @chaiguy_la है, जहाँ वे अपनी जर्नी दिखाते हैं.
बिहारी स्टाइल में अमेरिका में कमाल
प्रभाकर लंबे बाल, मूंछ और पारंपरिक बिहारी गमछा पहनकर ग्राहकों को चाय-पोहा सर्व करते हैं. वे कभी-कभी हिंदी में बात करते हैं और चाय के बदले सब्जियाँ या फूल भी ले लेते हैं. एक वीडियो में उन्होंने मजाक में कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था – तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. मैंने चाय दी और बदले में ताजा धनिया और नींबू ले आए.” वे खिचड़ी भी बनाकर बेचते हैं और कहते हैं कि घरवालों को पैसे भेजने के लिए मेहनत करनी पड़ती है.
सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ और सपोर्ट
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभाकर रोजाना लगभग 30,000 रुपये कमा लेते हैं और उनकी मेहनत की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इस तरह से वे महीने में 9 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस बढ़ रहे हैं. एक यूजर ने तो कमेंट किया, “भाई, क्या आप मुझे जॉब दे सकते हो?” उनका कहना है कि बिहार में लोग सोचते हैं कि अमेरिका में वे मजे कर रहे हैं, लेकिन प्रभाकर कहते हैं, “यहां हॉलीवुड का मजा नहीं, बल्कि मेहनत से रोजी-रोटी कमानी पड़ती है.” उनकी कहानी मेहनत, सांस्कृतिक गर्व और सपनों की मिसाल बन गई है.
Latest Stories
पांच साल में सड़क हादसे में 7.78 लाख मौतें, 43% रहे बाइक सवार, सड़क सुरक्षा पर सख्त रुख अपनाएगी सरकार
19 जनवरी तक रहेगा ठंड का प्रकोप, जानें यूपी बिहार में कहां तक जाएगा पारा; IMD ने किया अलर्ट
भारत में कब-कब लीक हुआ बजट? किस वित्त मंत्री के हाथ में थी बागडोर और कहां हुई चूक
