DIIs ने इन 3 शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, लिस्ट में अगल-अलग सेक्टर की कंपनियां, रखें नजर
DII की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिलता है. इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स में लंबी अवधि के ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए घरेलू निवेशक ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. Q3 FY26 में DIIs ने जिन तीन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, उन पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है.
घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DIIs लगातार भारतीय शेयर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच DII का पैसा बाजार को सपोर्ट देने का काम कर रहा है. खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स में लंबी अवधि के ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए घरेलू निवेशक ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. Q3 FY26 में DIIs ने जिन तीन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, उन पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है.
AWL Agri Business में DIIs की हिस्सेदारी बढ़ी
AWL Agri Business देश की बड़ी एग्री प्रोसेसिंग और फूड FMCG कंपनियों में शामिल है. कंपनी का फोकस खाने के तेल, पैकेज्ड फूड और स्टेपल प्रोडक्ट्स पर है. मजबूत सोर्सिंग नेटवर्क और देशभर में डिस्ट्रीब्यूशन के दम पर कंपनी को ब्रांडेड फूड की बढ़ती मांग और ग्रामीण खपत में सुधार का फायदा मिल रहा है.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 28,326.50 करोड़ रुपये है. शेयर 217.95 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 0.86 फीसदी की गिरावट रही. Q2 FY26 में DIIs की हिस्सेदारी 8.82 फीसदी थी, जो Q3 FY26 में बढ़कर 9.28 फीसदी हो गई. वहीं रिटेल निवेशकों के पास 12.30 फीसदी, FII के पास 21.15 फीसदी और प्रमोटर्स के पास 56.94 फीसदी हिस्सेदारी है.
Neuland Laboratories में DIIs ने बढ़ाया दांव
Neuland Laboratories फार्मा सेक्टर की एक खास कंपनी है, जो एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स और कस्टम मैन्युफैक्चरिंग में मजबूत पकड़ रखती है. कंपनी की पहचान कॉम्प्लेक्स केमिस्ट्री और रेगुलेटरी अप्रूवल्स को लेकर है. हाई मार्जिन CDMO और कस्टम सिंथेसिस बिजनेस की तरफ शिफ्ट होने से कंपनी की ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीद है.
Neuland का मार्केट कैप करीब 18,279.45 करोड़ रुपये है. शेयर 14,247.55 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 0.60 फीसदी की कमजोरी रही. Q2 FY26 में DIIs की हिस्सेदारी 13.55 फीसदी थी, जो Q3 FY26 में बढ़कर 14.71 फीसदी हो गई. रिटेल निवेशकों के पास 31.76 फीसदी, FII के पास 20.90 फीसदी और प्रमोटर्स के पास 32.63 फीसदी हिस्सेदारी है.
GNFC में भी बढ़ा DII का भरोसा
Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals यानी GNFC एक डायवर्सिफाइड केमिकल और फर्टिलाइजर कंपनी है. कंपनी यूरिया, इंडस्ट्रियल केमिकल्स और स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स में मजबूत मौजूदगी रखती है. इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस और वैल्यू एडेड केमिकल पोर्टफोलियो की वजह से कंपनी साइक्लिकल उतार चढ़ाव से खुद को धीरे धीरे बचा रही है.
GNFC का मार्केट कैप करीब 7,077.40 करोड़ रुपये है. शेयर 481.65 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 1.53 फीसदी की तेजी रही. Q2 FY26 में DIIs की हिस्सेदारी 10.69 फीसदी थी, जो Q3 FY26 में बढ़कर 11.12 फीसदी हो गई. रिटेल निवेशकों के पास 35.44 फीसदी, FII के पास 12.13 फीसदी और प्रमोटर्स के पास 41.30 फीसदी हिस्सेदारी है.
इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Q3 में घटा मुनाफा, विजय केडिया ने भी बेचे 1.38 लाख शेयर, फिर भी स्टॉक में धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट, 15 दिन में 55% चढ़ा
आज इन 5 कंपनियों के शेयर करेंगे एक्स डेट पर ट्रेड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट से मचेगी हलचल, TCS देगी 57 रुपये का डिविडेंड
Goldman Sachs ने इन तीन कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, पांच साल में 1415% तक मल्टीबैगर रिटर्न
