ICICI Securities में इस फाइनेंस शेयर पर बढ़ाया टारगेट प्राइस, कहा- खरीदो स्टॉक, 19% तेजी आने की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़े एक शेयर पर BUY की सलाह दी है. मजबूत तिमाही नतीजों, बेहतर मार्जिन और सुधरी एसेट क्वालिटी के चलते ब्रोकरेज को आगे की ग्रोथ पर भरोसा है. रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले क्वार्टर्स में रिटर्न प्रोफाइल और मजबूत हो सकता है. आइए जानते हैं कि यह कौन सा शेयर है और इसका टारगेट प्राइस क्या है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग से जुड़े एक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है और मजबूत तिमाही नतीजों के बाद इस स्टॉक में मुनाफे, मार्जिन और एसेट क्वालिटी में साफ सुधार देखने को मिला है, जिससे आगे की ग्रोथ को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. ब्रोकरेज का मानना है कि हालिया ट्रेंड्स आने वाले क्वार्टर्स में रिटर्न प्रोफाइल को और बेहतर कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं- Ujjivan Small Finance Bank के शेयर की. आइये जानते हैं कि ब्रोकरेज हाउस ने क्या टारगेट प्राइस दिया है.
आ सकती है 19% की तेजी
ICICI Securities ने Ujjivan Small Finance Bank पर BUY (Maintain) की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया है. शेयर के मौजूदा स्तर 63 रुपये से इसमें 19% से अधिक तक की तेजी की संभावना जताई गई है. ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) Q3FY26 में बढ़कर 1.5% पर पहुंच गया है, जो लगातार चौथी तिमाही है जब इसमें सुधार दर्ज किया गया है.
क्यों बुलिश है ब्रोकरेज
ICICI Securities के अनुसार, तीसरी तिमाही (Q3FY26) में बैंक का शुद्ध मुनाफा (PAT) तिमाही आधार पर 52% और सालाना आधार पर 71% बढ़कर 1,860 करोड़ रुपये रहा है. लोन ग्रोथ भी मजबूत रही है, जो QoQ आधार पर 7.1% और YoY आधार पर 21.6% दर्ज की गई है, जिसमें सुरक्षित लोन सेगमेंट की अहम भूमिका रही है. मार्जिन बढ़कर 8.2% पर पहुंच गया है, जबकि फंड की लागत में गिरावट से आगे भी मार्जिन सपोर्ट मिलने की उम्मीद जताई गई है.
ये भी हैं ट्रिगर प्वाइंट्स
ब्रोकरेज के मुताबिक, एसेट क्वालिटी और क्रेडिट कॉस्ट के मोर्चे पर भी सुधार देखने को मिला है. GNPA घटकर 2.39% और PAR घटकर 3.98% पर आ गया है, जबकि माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़कर 99.7% हो गई है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि सुरक्षित लोन की हिस्सेदारी बढ़ने और कलेक्शन ट्रेंड बेहतर होने से FY27 में क्रेडिट कॉस्ट में और गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस को लेकर किसी भी समय फैसला आने की संभावना को भी एक अहम ट्रिगर माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे Axis Bank, BPCL, JFS सहित कई शेयर, जानिए वजह
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.