सेमीकंडक्टर बूम के लिए तैयार भारत, 12.18% CAGR से बढ़ सकता है मार्केट; इन 3 स्टॉक को रख सकते हैं रडार पर
भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर आने वाले वर्षों में तेज ग्रोथ के दौर में प्रवेश करने जा रहा है. IMARC Group के अनुमान के अनुसार, भारतीय सेमीकंडक्टर बाजार का साइज 2034 तक करीब 177 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है और 2026 से 2034 के बीच इसमें 12.18 फीसद CAGR रहने की उम्मीद है. मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के मजबूत होने से इस सेक्टर में निवेश के नए अवसर बन रहे हैं.
Semiconductor stocks: भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर आने वाले वर्षों में तेज रफ्तार से बढ़ने की तैयारी में है. इंडस्ट्री से जुड़े ताजा अनुमानों के मुताबिक, यह सेक्टर देश की टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम का एक अहम स्तंभ बनने जा रहा है. IMARC Group के अनुमान के अनुसार, भारतीय सेमीकंडक्टर बाजार का साइज वर्ष 2034 तक बढ़कर करीब 177 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है. इस दौरान 2026 से 2034 के बीच सेक्टर में करीब 12.18 फीसद की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) रहने की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में आइए आपको सेमीकंडक्टर सेक्टर से जुड़ी उन कंपनियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
CG Power and Industrial Solutions
इस सूची में पहला नाम CG Power and Industrial Solutions का है. कंपनी कंज्यूमर अप्लायंसेज से लेकर हेवी इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट तक का बड़ा पोर्टफोलियो रखती है. हाल के वर्षों में CG Power ने सेमीकंडक्टर सेक्टर में रणनीतिक एंट्री की है. कंपनी की सब्सिडियरी CG Semi के जरिए गुजरात के सानंद में OSAT यूनिट स्थापित की जा रही है, जो करीब 76 अरब रुपये के निवेश प्लान का हिस्सा है.
वित्तीय मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है. Q3 FY26 में CG Power की कंसॉलिडेटेड नेट सेल्स बढ़कर 3175 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2516 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने हाल ही में स्विचगियर बिजनेस के लिए 7.48 बिलियन रुपये के ग्रीनफील्ड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी है, जिससे घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में डिमांड को पूरा किया जा सकेगा. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.43 फीसदी बढ़कर 590 रुपये पर पहुंच गया.
MosChip Technologies
दूसरा अहम नाम MosChip Technologies का है. यह कंपनी इंटरनेशनल OEMs के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर, ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर के लिए डिजाइन और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देती है. सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में बढ़ती गतिविधियों से MosChip को नए अवसर मिलते दिख रहे हैं.
Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 147 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो सालाना आधार पर करीब 17 फीसद की बढ़ोतरी है. मुनाफे में भी 25 फीसद की तेजी दर्ज की गई. गुरुवार को कंपनी का शेयर 10 फीसदी बढ़कर 206 रुपये पर पहुंच गया.
Kaynes Technology India
तीसरी कंपनी Kaynes Technology India है, जो एंड-टू-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और IoT सॉल्यूशंस में प्रमुख मानी जाती है. कंपनी की सब्सिडियरी Kaynes Semicon के जरिए गुजरात के सानंद में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित की जा रही है, जिसमें करीब 33 अरब रुपये का निवेश किया जा रहा है.
Q2 FY26 में Kaynes Technology की कंसॉलिडेटेड नेट सेल्स बढ़कर 906 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 572 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने जापान की AOI Electronics और Mitsui & Co. के साथ रणनीतिक साझेदारियां भी की हैं. गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.53 फीसदी गिरकर 3402 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Turtlemint के IPO की तैयारी हुई तेज, SEBI के पास दाखिल किए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स; 2000 करोड़ रुपये जुटाने का टार्गेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.




