Turtlemint के IPO की तैयारी हुई तेज, SEBI के पास दाखिल किए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स; 2000 करोड़ रुपये जुटाने का टार्गेट
इंश्योरटेक सेक्टर की तेजी से बढ़ती कंपनी टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस लिमिटेड ने Turtlemint IPO के लिए Sebi के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 2000 रुपये करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. UDRHP के अनुसार, इश्यू में फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल होंगे.
Turtlemint IPO: इंश्योरटेक सेक्टर की तेजी से बढ़ती कंपनी टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस लिमिटेड ने IPO की दिशा में अगला बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने बाजार नियामक Sebi के पास अपने अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. बाजार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, Turtlemint IPO के जरिए करीब 2000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. डिजिटल इंश्योरेंस और फिनटेक सेगमेंट में बढ़ती दिलचस्पी के बीच यह इश्यू निवेशकों के लिए खास माना जा रहा है.
IPO का स्ट्रक्चर क्या होगा
अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी UDRHP के अनुसार, इस पब्लिक इश्यू में 660.7 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसके साथ ही 28,608,992 इक्विटी शेयरों की OFS भी लाई जाएगी. OFS के तहत जिन शेयरधारकों की हिस्सेदारी बेची जाएगी, उनमें कंपनी के प्रमोटर्स आनंद रोहिदास प्रभुदेसाई और धीरेंद्र नलिन मह्यवंशी के अलावा ब्लूम वेंचर्स, नेक्सस वेंचर्स, पीक फिफ्टीन पार्टनर्स, जीजीवी इन्वेस्टमेंट्स, जंगल वेंचर्स और कैटेलिस्ट ट्रस्टीशिप जैसे प्रमुख निवेशक शामिल हैं.
IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल
कंपनी ने ड्राफ्ट में साफ किया है कि IPO से मिलने वाली रकम का बड़ा हिस्सा क्लाउड और सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में लगाया जाएगा. इसके अलावा टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम के वेतन, मार्केटिंग गतिविधियों और ब्रांड विस्तार पर भी खर्च किया जाएगा.
टर्टलमिंट अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी TIB की लीज से जुड़ी देनदारियों को पूरा करने और उसके वर्किंग कैपिटल को सपोर्ट करने के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल करेगी. इसके साथ ही कंपनी भविष्य में इनऑर्गेनिक ग्रोथ यानी अधिग्रहण के जरिए विस्तार की संभावनाएं भी तलाश रही है.
रेगुलेटरी प्रक्रिया में कहां तक पहुंची कंपनी
कंपनी ने सितंबर में गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था, जिसे दिसंबर में Sebi से मंजूरी मिली. इसके बाद अब अपडेटेड ड्राफ्ट दाखिल किया गया है, जो 21 दिनों तक पब्लिक कमेंट्स के लिए खुला रहेगा. इसके बाद कंपनी UDRHP-II दाखिल करेगी, जिसमें पब्लिक से मिले सुझावों को शामिल किया जाएगा.
कंपनी का प्रोफाइल और कारोबार
साल 2015 में स्थापित टर्टलमिंट अब तक करीब 1.6 करोड़ इंश्योरेंस पॉलिसियां बेच चुकी है. कंपनी के प्लेटफॉर्म से 5 लाख से ज्यादा एडवाइजर जुड़े हुए हैं और यह 1.2 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 90 करोड़ से ज्यादा क्लेम्स प्रोसेस कर चुकी है. कंपनी 40 से अधिक इंश्योरर पार्टनर्स के साथ काम करती है, जो भारत के करीब 65 फीसद लाइफ और जनरल इंश्योरेंस बाजार को कवर करते हैं. हेल्थ, लाइफ और मोटर इंश्योरेंस के अलावा प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड्स, पर्सनल और बिजनेस लोन तथा क्रेडिट कार्ड जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं.
इंश्योरटेक सेक्टर में बढ़ती हलचल
भारत में इंश्योरटेक कंपनियों की लिस्टिंग में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है. इससे पहले नवंबर 2021 में पीबी फिनटेक ने 5710 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था. ऐसे में Turtlemint IPO को भी बाजार के लिए एक अहम इवेंट माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price 29 Jan: सोना ₹1.83 लाख और चांदी ₹4 लाख के पार, एक ही दिन में कीमती धातुओं ने क्यों बनाया रिकॉर्ड
Latest Stories
रियल्टी सेक्टर में धमाका: Shapoorji Pallonji Group का मेगा IPO प्लान, जुटाएगी ₹8,000 करोड़!
SBI Funds IPO: देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ला रही आईपीओ, ₹12820 करोड़ तक जुटाने का प्लान, जानें लिस्टिंग डेट
स्टील सेक्टर की यह कंपनी लाएगी IPO, सेबी में दाखिल किया DRHP, जारी करेगी 1 करोड़ इक्विटी शेयर
