Gold-Silver Price 29 Jan: सोना ₹1.83 लाख और चांदी ₹4 लाख के पार, एक ही दिन में कीमती धातुओं ने क्यों बनाया रिकॉर्ड

कीमती धातुओं के बाजार में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संकेतों ने निवेशकों का ध्यान सुरक्षित निवेश की ओर खींचा है. बाजार में बढ़ती गतिविधि, वैश्विक तनाव और मुद्रा से जुड़े संकेतों के बीच सोना-चांदी चर्चा के केंद्र में आ गए हैं.

Gold-Silver Price 29 Jan Image Credit: FreePik

Gold-Silver Price 29 Jan: देश के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बना दिए. वैश्विक बाजारों में तेज उछाल और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग का असर सीधे घरेलू कीमतों पर दिखा. निवेशक अनिश्चित माहौल में एक बार फिर सोना-चांदी की ओर लौटते नजर आए, जिससे दाम एक ही दिन में बड़ी छलांग के साथ नए शिखर पर पहुंच गए.

चांदी 4 लाख रुपये के पार

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी ने लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रखी. गुरुवार को चांदी की कीमत 19,500 रुपये या करीब 5.06 प्रतिशत बढ़कर 4,04,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले बुधवार को चांदी 3,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इतनी तेज बढ़त से बाजार में साफ संकेत मिला कि निवेशकों की दिलचस्पी चांदी में भी बनी हुई है.

सोने ने बनाया नया लाइफटाइम हाई

सोने की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखा गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 12,000 रुपये या करीब 7.02 प्रतिशत चढ़कर 1,83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. एक दिन पहले सोना 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. यह बढ़त बताती है कि सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग मजबूत बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: गुरुवार की रफ्तार में Gold ETF ने चांदी को पछाड़ा, 13% तक उछले दाम, जानें क्या रही वजहें

वैश्विक बाजारों से मिला सपोर्ट

बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलू कीमतों में यह तेजी वैश्विक रुझान के अनुरूप है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 177.14 डॉलर या 3.3 प्रतिशत बढ़कर 5,595.02 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया. वहीं स्पॉट सिल्वर 3.59 डॉलर या 3.07 प्रतिशत चढ़कर 120.45 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर डॉलर और वैश्विक अनिश्चितता के बीच निवेशक सुरक्षित विकल्पों की तलाश में हैं. यही वजह है कि सोना और चांदी दोनों में लगातार तेजी देखी जा रही है और आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतें चर्चा में बनी रह सकती हैं.