Tata Motors Q3 Results: मुनाफा 48 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में उछाल; जानें- कंपनी को कहां हुआ नुकसान

Tata Motors (CV) Q3 Results: कंपनी को उम्मीद है कि Q4FY26 में ज्यादातर कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में डिमांड और मजबूत होगी. इस तिमाही में ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 21,732 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के 18,697 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

टाटा मोटर्स का दिसंबर तिमाही का प्रदर्शन. Image Credit: Getty image

Tata Motors (CV) Q3 Results: टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) ने गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें कंपनी को 705 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल इसी अवधि के 1,355 करोड़ रुपये से 48 फीसदी कम है. कंपनी के नेट प्रॉफिट पर कुछ खास चीजों का असर पड़ा, जिसमें नए लेबर कोड से जुड़े 603 करोड़ रुपये, डीमर्जर से 962 करोड़ रुपये और एक्विजिशन कॉस्ट में 82 करोड़ रुपये शामिल हैं. स्टैंडअलोन फाइनेंशियल में कुल खास असर 1,500 करोड़ रुपये और कंसोलिडेटेड नतीजों में 1,600 करोड़ रुपये रहा.

ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू

इस तिमाही में ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 21,732 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के 18,697 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो 16.23 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. ऑपरेशन के मामले में कंपनी ने EBITDA में सालाना आधार पर 45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 2,768 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन लगातार 10वीं तिमाही में डबल डिजिट में 12.7 फीसदी (+30 bps) पर बना रहा.

CV सेगमेंट की होलसेल बिक्री

वॉल्यूम के मामले में कंपनी के CV सेगमेंट की होलसेल बिक्री दिसंबर तिमाही में 116.8K यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 20% की ग्रोथ है, जबकि कंपनी की Q3 कमाई की फाइलिंग के अनुसार, Q3FY26 में इसका CV वाहन मार्केट शेयर पिछली तिमाही के मुकाबले 100 bps बढ़कर 35.5% हो गया.

‘ग्रोथ करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं’

टाटा मोटर्स लिमिटेड के MD और CEO गिरीश वाघ ने कहा, ‘एक चुस्त रणनीति के अनुशासित एग्जीक्यूशन से इस तिमाही में एक और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मिली, जिसे GST 2.0 और त्योहारी सीजन से डिमांड में तेजी का सपोर्ट मिला.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी ‘बेटर ऑलवेज’ फिलॉसफी के तहत 17 नेक्स्ट-जेनरेशन ट्रकों की हालिया लॉन्चिंग ने सेफ्टी, टोटल कॉस्ट ऑफ़ ओनरशिप और ज्यादा स्मार्ट, एमिशन-फ्री मोबिलिटी में नए बेंचमार्क सेट किए हैं, जो इनोवेशन और इंडस्ट्री लीडरशिप के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ने के साथ हम इस गति को बनाए रखने और लगातार ग्रोथ करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.’

मजबूत होगी डिमांड

आगे चलकर कंपनी को उम्मीद है कि Q4FY26 में ज्यादातर कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में डिमांड और मजबूत होगी. कंपनी ने कहा कि यह डिमांड सरकार के लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने और एंड-यूज सेक्टर में विस्तार से बढ़ सकती है, जिससे इंडस्ट्री को पॉजिटिव मोमेंटम मिलने की उम्मीद है.

एक ऑप्टिमाइज्ड पोर्टफोलियो जो बेहतर प्रोडक्ट अवेलेबिलिटी, एक पक्की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी और तेज मार्केट एक्टिवेशन के जरिए ग्राहकों के साथ गहरे जुड़ाव को पक्का करता है, कंपनी का मानना ​​है कि वह सभी सेगमेंट में डिमांड को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है, जिससे लगातार सफलता का रास्ता साफ होगा.

यह भी पढ़ें: Vedanta Q3 Results: माइनिंग कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 61% बढ़कर 5710 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 37 फीसदी उछला