FMCG सेक्टर की इस कंपनी ने किया बोनस का ऐलान, जानें- निवेशकों को कितने शेयर मिलेंगे और कब है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने कहा कि यह फैसला उसके कैपिटल स्ट्रक्चर, ग्रोथ ट्रैक और शेयरधारक बेस की डिटेल में समीक्षा के बाद लिया गया है. कॉरपोरेट एक्शन के साथ, क्यूपिड ने लगातार डिमांड और अनुशासित एग्जीक्यूशन की वजह से Q3 FY26 में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस दर्ज की.
क्यूपिड लिमिटेड ने गुरुवार को 4:1 बोनस इश्यू की घोषणा की, जो कंपनी के इतिहास में तीसरा बोनस इश्यू है. इसके साथ ही कंपनी ने Q3 FY26 के नतीजे भी जारी किए, जिसे मैनेजमेंट ने अब तक का सबसे मजबूत तिमाही बताया. प्रस्तावित बोनस इश्यू के तहत, योग्य शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले चार पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर मिलेंगे, जो शेयरधारकों और रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर करेगा. रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. क्यूपिड ने पहले 2024 में 1:1 बोनस और 2018 में 1:5 बोनस की घोषणा की थी.
शेयरहोल्डर को कितने शेयर मिलेंगे?
क्यूपिड ने 4:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का मतलब है कि कंपनी के हर एलिजिबल शेयरहोल्डर जिसके पास एक शेयर है, उसे अपने इन्वेस्टमेंट के अलावा चार इक्विटी शेयर मिलेंगे.
बोनस इश्यू का क्या है मकसद?
कंपनी ने कहा कि यह फैसला उसके कैपिटल स्ट्रक्चर, ग्रोथ ट्रैक और शेयरधारक बेस की डिटेल में समीक्षा के बाद लिया गया है. बोनस इश्यू का मकसद स्टॉक की अफोर्डेबिलिटी को बेहतर बनाना, रिटेल भागीदारी को बढ़ाना और ट्रेडिंग लिक्विडिटी को बढ़ाना है, साथ ही यह लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाओं में मैनेजमेंट के भरोसे का भी संकेत देता है.
प्रमोटर्स के पास कितनी हिस्सेदारी?
कंपनी के प्रमोटर और CMD आदित्य कुमार हलवासिया के पास दिसंबर 2025 तक क्यूपिड में 32.58 फीसदी हिस्सेदारी थी. उन्होंने कहा कि बोनस इश्यू शेयरधारकों को रिवॉर्ड देने और लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन के बीच संतुलन बनाता है, जो कंपनी के अगले चरण के विस्तार और ग्रोथ में भरोसे को दिखाता है.
वित्तीय प्रदर्शन
कॉरपोरेट एक्शन के साथ, क्यूपिड ने लगातार डिमांड और अनुशासित एग्जीक्यूशन की वजह से Q3 FY26 में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस दर्ज की. कंपनी ने एक अर्निंग्स रिलीज़ में कहा, ‘Q3 FY26 कंपनी के इतिहास का सबसे मजबूत तिमाही रहा है, जो लगातार डिमांड और अनुशासित एग्जीक्यूशन की वजह से संभव हुआ है.’
क्यूपिड लिमिटेड ने गुरुवार 29 जनवरी 2026 को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 196 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले साल इसी अवधि में 11 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 33 करोड़ रुपये हो गया.
बोनस इश्यू का टाइमटेबल
इस परफॉर्मेंस में एक्सपोर्ट-आधारित B2B ऑपरेशंस, बढ़ते घरेलू FMCG बिजनेस और डायग्नोस्टिक्स में बेहतर पकड़ में मजबूती दिखी. क्यूपिड ने यह भी कहा कि ऑपरेशनल गति FY27 और उसके बाद भी जारी रहने की उम्मीद है. कंपनी कानूनी और रेगुलेटरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बोनस इश्यू का विस्तृत टाइमटेबल शेयर करेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सेमीकंडक्टर बूम के लिए तैयार भारत, 12.18% CAGR से बढ़ सकता है मार्केट; इन 3 स्टॉक को रख सकते हैं रडार पर
Nifty Outlook Jan 30: पार हुआ स्विंग हाई का रेजिस्टेंस, एक्सपर्ट ने कहा डेली चार्ट पर बनी है अच्छी बुल कैंडल
Closing Bell: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 198 अंक ऊपर, निफ्टी ने फिर हासिल किया 25400 का स्तर
