ये स्पीकर नहीं तूफान है… फ्रांस की कंपनी ने लॉन्च किया फैंटम अल्टीमेट, अब ड्राइंग रूम में मिलेगा कॉन्सर्ट का मजा

Devialet फैंटम अल्टीमेट एक हाई एंड वायरलेस स्पीकर है. इसे पेरिस में इंजीनियरों और डिजाइनरों ने तैयार किया है. कंपनी के मुताबिक इसमें पहले से ज्यादा साफ और ताकतवर साउंड मिलेगा. इस नए मॉडल का लुक पहले से ज्यादा स्मूद और स्टाइलिश बनाया गया है.

Devialet Phantom Ultimate Image Credit: Money9 live

Devialet Phantom Ultimate: अगर घर बैठे कॉन्सर्ट जैसा अनुभव मिल जाए और हर सुर दिल तक पहुंच जाए तो यह किसी सपने से कम नहीं. फ्रांस की मशहूर ऑडियो कंपनी Devialet (देवियाले) ने अपने नए स्पीकर Devialet फैंटम अल्टीमेट को पेश किया है. इसे अब तक का सबसे एडवांस मॉडल बताया जा रहा है.

कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर म्यूजिक को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. तेज आवाज, साफ सुर और गहरे बेस के साथ यह सिस्टम लाइव परफॉर्मेंस जैसा एहसास देगा. लॉन्च इवेंट में इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि यह मॉडल पुराने फैंटम स्पीकर का अगला और बेहतर रूप है. डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी तक. हर चीज को नए सिरे से तैयार किया गया है.

क्या है Devialet फैंटम अल्टीमेट

Devialet फैंटम अल्टीमेट एक हाई एंड वायरलेस स्पीकर है. इसे पेरिस में इंजीनियरों और डिजाइनरों ने तैयार किया है. कंपनी के मुताबिक इसमें पहले से ज्यादा साफ और ताकतवर साउंड मिलेगा. इस नए मॉडल का लुक पहले से ज्यादा स्मूद और स्टाइलिश बनाया गया है. वूफर कवर हटाकर इसे और आकर्षक बनाया गया है. ट्वीटर ग्रिल को भी नए सिरे से डिजाइन किया गया है ताकि आवाज और बेहतर निकले. यह दो नए रंगों में आएगा. डीप फॉरेस्ट और लाइट पर्ल. इसके अलावा ओपेरा डी पेरिस एडिशन भी मिलेगा जिसमें 22 कैरेट सोने की सजावट की गई है.

कौन सी टेक्नोलॉजी लगी है

इस स्पीकर में कई खास तकनीकें दी गई हैं. जैसे ADH टेक्नोलॉजी जो एनालॉग और डिजिटल एम्पलीफायर को मिलाकर बेहतर साउंड देती है. SAM सिस्टम स्पीकर को नुकसान से बचाते हुए सटीक आवाज पैदा करता है. HBI टेक्नोलॉजी बहुत गहरे बेस के लिए है. जिसे सिर्फ सुना ही नहीं, महसूस भी किया जा सकता है. इसके अलावा नया प्रोसेसर और अपडेटेड सॉफ्टवेयर सिस्टम भी दिया गया है.

दो मॉडल और कीमत

देवियाले ऐप को भी नया रूप दिया गया है. इसमें म्यूजिक, पॉडकास्ट और सिनेमा मोड मिलते हैं. यूजर अपनी पसंद के हिसाब से आवाज सेट कर सकते हैं. बेस कम या ज्यादा कर सकते हैं, और इक्वलाइजर से साउंड एडजस्ट कर सकते हैं. फैंटम अल्टीमेट 108 DB मॉडल की कीमत भारत में करीब चार लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं खास गोल्ड एडिशन की कीमत ज्यादा है. फैंटम अल्टीमेट 98 डीबी मॉडल दो लाख रुपये के आसपास मिलेगा. ये स्पीकर सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: FMCG सेक्टर की इस कंपनी ने किया बोनस का ऐलान, जानें- निवेशकों को कितने शेयर मिलेंगे और कब है रिकॉर्ड डेट