Aadhaar ऐप का फुल वर्जन हुआ लॉन्च, ऑफलाइन वेरिफिकेशन से लेकर मोबाइल नंबर अपडेट तक मिलेगी ये सुविधाएं
नई आधार ऐप आधार से जुड़े कामों को ज्यादा सुरक्षित, डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में बड़ा अपडेट है. ऑफलाइन वेरिफिकेशन, लिमिटेड डेटा शेयरिंग और डिजिटल अपडेट जैसी सुविधाएं रोजमर्रा के इस्तेमाल में आधार को और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाती हैं.
आधार से जुड़े कामों को आसान और ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में UIDAI ने बड़ा कदम उठाया है. नवंबर 2025 में ऐलान के बाद अब नई और पूरी तरह रिवैम्प्ड आधार ऐप आधिकारिक तौर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गई है. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर जारी की गई है. नई ऐप का मकसद यूजर्स को स्मार्टफोन के जरिए आधार से जुड़ी सेवाओं तक आसान, सुरक्षित और कंट्रोल्ड पहुंच देना है.
नई Aadhaar ऐप क्यों है खास
UIDAI के मुताबिक, इस नए Aadhaar ऐप का मकसद डिजिटल आइडेंटिटी को मजबूत करना और फिजिकल आधार कार्ड पर निर्भरता को कम करना है. अक्सर होटल चेक-इन, सिम कार्ड लेने, ऑफिस वेरिफिकेशन जैसे कामों में आधार की फोटो कॉपी शेयर करनी पड़ती है, जिससे डेटा मिसयूज का खतरा रहता है. नई ऐप इसी जोखिम को कम करने पर फोकस करती है और सुरक्षित डिजिटल वेरिफिकेशन की सुविधा देती है.
ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन की सुविधा
नई आधार ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें बिना इंटरनेट के भी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन किया जा सकता है. इस प्रोसेस में न तो आधार नंबर शेयर करना पड़ता है और न ही बायोमेट्रिक डेटा देना होता है. इससे रूटीन वेरिफिकेशन ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बन जाता है.
जरूरत के हिसाब से आधार डिटेल शेयर करें
अब यूजर्स को पूरा आधार कार्ड शेयर करने की जरूरत नहीं होगी. ऐप के जरिए केवल जरूरी जानकारी जैसे नाम या उम्र ही साझा की जा सकती है. इससे पर्सनल डेटा का अनावश्यक एक्सपोजर कम होता है और प्राइवेसी बेहतर तरीके से सुरक्षित रहती है.
मोबाइल नंबर अपडेट करना हुआ आसान
नई ऐप के जरिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर को डिजिटल तरीके से बदला जा सकता है. इसके लिए एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. UIDAI के अनुसार, यह सुविधा ऑथेंटिकेशन और नाममात्र शुल्क के साथ उपलब्ध कराई गई है.
ऐप से ही अपडेट होगा पता
अब आधार में एड्रेस अपडेट कराने के लिए भी लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है. ऐप में Aadhaar-बेस्ड ऑथेंटिकेशन के जरिए डिजिटल रूप से एड्रेस अपडेट का अनुरोध किया जा सकता है. इससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी.
फैमिली के लिए मल्टीपल प्रोफाइल सपोर्ट
नई आधार ऐप में एक ही डिवाइस पर पांच तक आधार प्रोफाइल मैनेज करने की सुविधा दी गई है. यह फीचर खासतौर पर परिवारों के लिए उपयोगी है. इसके साथ ही ऐप में एक सुरक्षित Aadhaar कॉन्टैक्ट कार्ड भी मिलता है, जिससे लिमिटेड जानकारी शेयर की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- लैंडिंग और टेकऑफ पर ही क्यों होते हैं ज्यादा विमान हादसे? जानें वो पल जब जरा सी चूक बन जाती है जानलेवा
Latest Stories
लैंडिंग और टेकऑफ पर ही क्यों होते हैं ज्यादा विमान हादसे? जानें वो पल जब जरा सी चूक बन जाती है जानलेवा
डिजिटल अरेस्ट से फर्जी निवेश तक, ऐसे हो रही थी साइबर ठगी, म्यूल अकाउंट से खेल, 6 ठग गिरफ्तार
WhatsApp की सुरक्षा पर मस्क और Telegram के CEO का बड़ा हमला, कहा इस ऐप को सिक्योर मानना बेवकूफी
