PC ज्वैलर के शेयर का क्या है भविष्य? कंपनी ने कहा- जल्द हो जाएगी कर्ज मुक्त, जानें- एक्सपर्ट की सलाह
PC Jeweller Share: कंपनी ने कहा है कि अगले 12 से 18 महीने में जिस तरह से डिमांड देखने को मिल रही है, इसे ध्यान में रखते हुए 100 नए फ्रेंचाइजी शो रूम खोले जाएंगे. कंपनी का कहना है कि जैसे ही हमें ये 1300 करोड़ रुपये मिलेंगे, हम कर्ज मुक्त हो जाएंगे. हमने पहले ही अपना 68 फीसदी कर्ज चुका दिया है.
PC Jeweller Share: पीसी ज्वैलर ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 28 फीसदी बढ़ा, जो 190.10 करोड़ रुपये रहा. इसकी मुख्य वजह फेस्टिव डिमांड थी. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 147.96 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू में 37 फीसदी का उछाल देखने को मिला. एबिटा 46 फीसदी बढ़ा है. यानी कुल मिलाकर कंपनी ऑपरेशनल फ्रंट पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, इस फाइनेंशियल ईयर में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में कुल इनकम बढ़कर 900.51 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 683.44 करोड़ रुपये थी.
अब कंपनी के साथ ट्रिगर्स क्या है?
कंपनी ने कहा है कि अगले 12 से 18 महीने में जिस तरह से डिमांड देखने को मिल रही है, इसे ध्यान में रखते हुए 100 नए फ्रेंचाइजी शो रूम खोले जाएंगे. यह एक बेहद दिलचस्प बात है, क्योंकि जिस तरह से सोने-चांदी की कीमतें बढ़ी हैं, उस हिसाब से रिटेल पार्टिसिपेशन ज्वैलरी खरीदने के लिए कम होता जा रहा है. हालांकि फ्रेंचाइजी स्टोर खोलना एक एसेट लाइट मॉडल है, जिसमें कि फ्रेंचाइजी का ओनर खर्च करता है और कंपनी को मार्जिन कट मिलता है. यानी कंपनी को पैसा खर्च नहीं करना है.
डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल से कंपनी के कुछ जो शोरूम या फ्रेंचाइजी फंसे हुए थे, वहां से कंपनी मुक्त हो गई है और इन्वेंटरी कंपनी की फ्री हो गई है. ज्वैलरी की इन्वेंटरी अब फ्री हो गई है.
कर्ज मुक्त हो जाएगी कंपनी?
तीसरा इंपॉर्टेंट पॉइंट है कि कंपनी को 2700 करोड़ रुपये प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए जुटाने थे और 500 करोड़ रुपये क्यूआईपी से जुटाने थे. इसमें से 1900 करोड़ रुपये की रकम कंपनी को प्राप्त हो चुकी है. यानी कि कंपनी को अभी करीब 1300 करोड़ और मिलने हैं, जिसमें प्रमोटर भी शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि जैसे ही हमें ये 1300 करोड़ रुपये मिलेंगे, हम कर्ज मुक्त हो जाएंगे. हमने पहले ही अपना 68 फीसदी कर्ज चुका दिया है.
क्या है एक्सपर्ट की सलाह?
कांतिलाल छगनलाल सिक्योरिटीज के महेश एम ओझा ने इस शेयर पर अपना नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि डेफिनेटली कई सारी चीजें पॉजिटिव हैं और कंपनी का इतिहास कुछ खास क्लीन नहीं रहा है. उसकी वजह से स्टॉक के भीतर मूवमेंट कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. ट्रेडिंग काउंटर के हिसाब से बेट किया जा सकता है. लेकिन बाकी जो चीजें है वो थोड़ा सा मेरे हिसाब से इसको सोच समझ के ट्रेडिंग करें तो ज्यादा बेहतर है. लेकिन जो चीजें बताई हैं वो पॉजिटिव है. इस शेयर को थोड़ा सा टाइम दें और बाद फैसला लेना बेहतर होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
29 जनवरी के लिए एनालिस्ट की पसंद बने ये 3 शेयर, हफ्ते भर में आ सकती है 9 फीसदी तक की तेजी, जानें SL और TP
Nifty Outlook Jan 29: एक्सपर्ट ने कहा- डेली चार्ट पर बनी रीजनेबल बुल कैंडल, प्री-बजट रैली के जारी रहने का संकेत
सिल्वर ETFs में जबरदस्त रैली, इतनी फीसदी का आया उछाल; जानें किसमें आई सबसे ज्यादा तेजी
