Nifty Outlook Jan 29: एक्सपर्ट ने कहा- डेली चार्ट पर बनी रीजनेबल बुल कैंडल, प्री-बजट रैली के जारी रहने का संकेत
28 जनवरी को निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में 167 अंकों की तेजी के साथ 25,343 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्री-बजट रैली मजबूत हो रही है. 25,450–25,500 के ऊपर टिकाऊ ब्रेकआउट से 25,800 की ओर नई तेजी आ सकती है. वहीं, 25,150–25,000 जोन अहम सपोर्ट बना रहेगा.
भारतीय शेयर बाजार में प्री-बजट रैली को मजबूती मिलती नजर आ रही है. बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ निफ्टी ने क्लोजिंग दी और 167 अंकों की बढ़त के साथ 25,343 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में ब्रॉड-बेस्ड खरीदारी, India-EU ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट और मजबूत नतीजों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. निफ्टी के 29 जनवरी के आउटलुक को लेकर टेक्निकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर निफ्टी 25,450–25,500 के रेजिस्टेंस जोन के ऊपर टिकाऊ ब्रेकआउट देता है, तो आने वाले सत्रों में बाजार में और तेजी देखी जा सकती है.
प्री-बजट रैली के जारी रहने का संकेत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा है कि डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक रीजनेबल बुल कैंडल बनी है. टेक्निकल रूप से यह प्री-बजट रैली के जारी रहने का संकेत देता है. निफ्टी अब 25,450 के अहम ओवरहेड रेजिस्टेंस को तोड़ने के करीब है. उनके मुताबिक, अगर निफ्टी 25,450–25,500 के ऊपर टिकाऊ ब्रेकआउट देता है तो नजदीकी अवधि में 25,800 की ओर ब्रॉड-बेस्ड रैली देखने को मिल सकती है. वहीं, तत्काल सपोर्ट 25,200 के आसपास है.
शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव ट्रेंड
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह का कहना है कि शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है क्योंकि निफ्टी 5-डे EMA रेजिस्टेंस 25,270 के ऊपर निकल चुका है. 14-डे RSI ओवरसोल्ड जोन से बाहर आ गया है जो अर्ली बुलिश रिवर्सल का संकेत है. हालिया स्विंग लो 24,932 के ऊपर बने रहना तेजी के लिए जरूरी है. तत्काल रेजिस्टेंस 25,435 और इसके बाद पोजिशनल 50-DEMA रेजिस्टेंस 25,725 पर है.
200-डे SMA के पास से रिकवरी बुलिश रिवर्सल की संभावना
एंजल वन के चीफ मैनेजर (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन ने कहा कि ब्रॉड मार्केट पार्टिसिपेशन के चलते निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ. एडवांस-डिक्लाइन रेशियो बुलिश सेंटिमेंट दिखा रहा है, जो संभावित ‘बजट रैली’ का शुरुआती संकेत है. उन्होंने आगे कहा, “14-डे RSI में पॉजिटिव क्रॉसओवर हुआ है और 200-डे SMA के पास से रिकवरी बुलिश रिवर्सल की संभावना को मजबूत करती है. शॉर्ट टर्म में 25,150 (200-DSMA) सपोर्ट रहेगा जबकि 25,000–24,900 मजबूत सपोर्ट जोन है. रेजिस्टेंस 25,450–25,500 के दायरे में रहेगा और इसके ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट से खरीदारी फिर तेज हो सकती है.”
डबल-बॉटम फॉर्मेशन से ब्रेकआउट संभाव
SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा के मुताबिक, टेक्निकल तौर पर निफ्टी डबल-बॉटम फॉर्मेशन से संभावित ब्रेकआउट के करीब है. ओवरसोल्ड जोन से आई रिकवरी से तेजी को विश्वसनीयता मिल रही है. 25,400–25,500 का जोन अब क्रिटिकल सप्लाई एरिया बन गया है, जो 10-डे EMA के साथ मेल खाता है. उन्होंने कहा कि RSI 40 के ऊपर बंद हुआ है, जो सेलिंग प्रेशर के कमजोर होने का संकेत देता है. 25,400 के ऊपर क्लीन ब्रेकआउट से तेजी और तेज हो सकती है, जबकि 25,100–25,150 की गिरावट को निवेशक अक्यूम्यूलेशन के मौके के तौर पर देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
29 जनवरी के लिए एनालिस्ट की पसंद बने ये 3 शेयर, हफ्ते भर में आ सकती है 9 फीसदी तक की तेजी, जानें SL और TP
PC ज्वैलर के शेयर का क्या है भविष्य? कंपनी ने कहा- जल्द हो जाएगी कर्ज मुक्त, जानें- एक्सपर्ट की सलाह
सिल्वर ETFs में जबरदस्त रैली, इतनी फीसदी का आया उछाल; जानें किसमें आई सबसे ज्यादा तेजी
