सिल्वर ETFs में जबरदस्त रैली, इतनी फीसदी का आया उछाल; जानें किसमें आई सबसे ज्यादा तेजी
MCX पर चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए निवेशकों का ध्यान खींचा है. इंट्राडे कारोबार में चांदी सात फीसदी से अधिक चढ़ी, जिससे Silver ETF में भी तेज खरीदारी देखने को मिली. मार्च, मई और जुलाई एक्सपायरी के Silver Futures नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. चांदी अब केवल औद्योगिक जरुरत नहीं, बल्कि निवेशकों के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बनती जा रही है.
Silver ETF rally: कमोडिटी मार्केट में बुधवार को चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर चांदी के भावों में जोरदार तेजी देखने को मिली और इंट्राडे कारोबार के दौरान कीमतें सात फीसदी से अधिक चढ़ गईं. चांदी की इस रिकॉर्ड रैली का सीधा असर Silver ETF पर भी पड़ा और अधिकांश फंड में मजबूत खरीदारी देखने को मिली. MCX पर मार्च एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत इंट्राडे में करीब 7.52 फीसदी की तेजी के साथ 3,83,100 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वहीं मई एक्सपायरी का फ्यूचर प्राइस बढ़कर 3,95,753 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया. जुलाई एक्सपायरी वाली चांदी ने भी नया ऑल टाइम हाई बनाते हुए 4,14,446 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया.
Silver ETF में तेज खरीदारी
चांदी की कीमतों में आई इस मजबूती का असर Silver ETF पर साफ तौर पर देखने को मिला. कई प्रमुख Silver ETF में पांच फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. Mirae Asset Silver ETF, Axis Silver ETF, Motilal Oswal Silver ETF, Zerodha Silver ETF, Aditya Birla Silver ETF और Nippon India Silver ETF जैसे फंड निवेशकों की मजबूत खरीदारी के चलते तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.
इसके अलावा 360 One Silver ETF, Groww Silver ETF, SBI Silver ETF, HDFC Silver ETF और DSP Silver ETF में भी चार फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर Silver ETF में बढ़ते वॉल्यूम ने निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को साफ तौर पर दिखाया.
कितनी आई तेजी
| ETF | तेजी (%) |
|---|---|
| Axis Silver ETF | 5.11 |
| DSP Silver ETF | 4.89 |
| Aditya Birla Silver ETF | 4.85 |
| Mirae Asset Silver ETF | 4.66 |
| Nippon India Silver ETF | 4.66 |
| SBI Silver ETF | 4.24 |
| HDFC Silver ETF | 4.11 |
| Motilal Oswal Silver ETF | 3.95 |
| 360 One Silver ETF | 3.38 |
| Groww Silver ETF | 3.20 |
इन वजहों से बढ़ रही मांग
सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और नई उभरती टेक्नोलॉजी में चांदी की मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड कीमतों को मजबूती दे रही है. इसके साथ ही वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने भी चांदी को निवेश के लिहाज से आकर्षक बना दिया है. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में Silver ETF में 234.7 अरब रुपये का नेट इनवेस्टमेंट दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष के 85.69 अरब रुपये की तुलना में कई गुना अधिक है.
यह ट्रेंड दिखाता है कि चांदी अब केवल इंडस्ट्रियल मेटल नहीं रही, बल्कि निवेशकों के पोर्टफोलियो में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है. अगर मौजूदा तेजी बनी रहती है, तो आने वाले समय में Silver ETF में निवेश और चांदी के आयात, दोनों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: भारी दबाव में एयरपोर्ट सिस्टम, कहीं बढ़ते हादसों की वजह ये तो नहीं; संसदीय रिपोर्ट में छिपी है सारी असलियत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
29 जनवरी के लिए एनालिस्ट की पसंद बने ये 3 शेयर, हफ्ते भर में आ सकती है 9 फीसदी तक की तेजी, जानें SL और TP
PC ज्वैलर के शेयर का क्या है भविष्य? कंपनी ने कहा- जल्द हो जाएगी कर्ज मुक्त, जानें- एक्सपर्ट की सलाह
Nifty Outlook Jan 29: एक्सपर्ट ने कहा- डेली चार्ट पर बनी रीजनेबल बुल कैंडल, प्री-बजट रैली के जारी रहने का संकेत
