हाईवे पर ब्रेक लगाते समय भूल कर भी न करें ये 3 गलतियां, बन सकती हैं जानलेवा; जानें सही तरीका
हाईवे पर तेज रफ्तार में गाडी चलाते समय ब्रेकिंग की छोटी सी गलती भी बडे हादसे का कारण बन सकती है. पैनिक ब्रेकिंग, मोड पर ब्रेक लगाना और ब्रेक के साथ क्लच दबाने जैसी आदतें वाहन का संतुलन बिगाड देती हैं और दुर्घटना का खतरा कई गुना बढा देती हैं.
Highway braking tips: तेज रफ्तार, भारी ट्रैफिक और लंबी दूरी की ड्राइविंग के बीच वाहन चालक अक्सर जल्दबाजी में ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो सीधे तौर पर जान जोखिम में डाल देते हैं. सडक सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि हाईवे पर दुर्घटनाओं की एक बडी वजह गलत ब्रेकिंग तकनीक है. खासकर नए ड्राइवर या लंबे समय बाद हाईवे पर निकलने वाले लोग इन गलतियों को दोहराते हैं. सही जानकारी और थोडी-सी सावधानी से न केवल खुद की बल्कि साथ चल रहे अन्य यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है.
पैनिक ब्रेकिंग से क्यों बढता है खतरा
हाईवे पर 80 से 100 की रफ्तार से चलती गाडी में अचानक पूरा ब्रेक दबा देना सबसे खतरनाक गलती मानी जाती है. इसे आम भाषा में पैनिक ब्रेक कहा जाता है. जब चालक अचानक ब्रेक पर पूरा दबाव डाल देता है, तो बिना एबीएस सिस्टम वाली गाडियों में टायर लॉक हो सकते हैं. टायर लॉक होने का मतलब है कि पहिये घूमना बंद कर देते हैं और गाडी स्लाइड करने लगती है.
इस स्थिति में चालक का स्टेयरिंग पर कंट्रोल कम हो जाता है और पीछे से आ रही गाडी के टकराने का खतरा कई गुना बढ जाता है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ब्रेक हमेशा धीरे-धीरे दबाव बढाते हुए लगाएं, जरूरत पडे तो पंप तकनीक का इस्तेमाल करें.
मोड पर ब्रेक लगाना क्यों है खतरनाक
कई ड्राइवर मोड पर पहुंचने के बाद ब्रेक लगाते हैं, जो एक गंभीर चूक है. हाईवे के मोड पर सेंट्रीफ्यूगल फोर्स के कारण गाडी पहले से ही संतुलन बनाए रखने की कोशिश में होती है. ऐसे में अगर चालक मोड के बीच में ब्रेक लगाता है, तो टायरों की ग्रिप कमजोर पड जाती है और गाडी स्किड कर सकती है. खासकर बारिश या कोहरे के मौसम में यह खतरा और बढ जाता है. सही तरीका यह है कि मोड से पहले ही स्पीड कम कर ली जाए और मोड के दौरान गाडी को स्थिर गति पर चलाया जाए.
ब्रेक के साथ क्लच दबाने की आदत से बचें
हाईवे ड्राइविंग में एक और आम लेकिन खतरनाक आदत है ब्रेक के साथ क्लच दबा देना. ऐसा करने से इंजन और पहियों का सीधा कनेक्शन टूट जाता है, जिससे इंजन ब्रेकिंग का फायदा नहीं मिल पाता. नतीजा यह होता है कि गाडी का पूरा भार सिर्फ ब्रेक सिस्टम पर आ जाता है और ब्रेक जल्दी गर्म हो सकते हैं. गर्म ब्रेक सही समय पर काम न करें, तो दुर्घटना का खतरा बढ जाता है. जब तक गाडी पूरी तरह रुकने वाली न हो, तब तक ब्रेक के साथ क्लच दबाने से बचना चाहिए.
सुरक्षित ब्रेकिंग के लिए जरूरी सावधानियां
सुरक्षित हाईवे ड्राइविंग के लिए जरूरी है कि चालक आगे की सडक को पढना सीखे. पर्याप्त दूरी बनाए रखना, अचानक कट मारने से बचना और ट्रैफिक के अनुसार स्पीड नियंत्रित रखना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही वाहन की नियमित सर्विसिंग, ब्रेक पैड और टायरों की जांच भी सुरक्षा का अहम हिस्सा है. सही ब्रेकिंग तकनीक अपनाकर न केवल हादसों से बचा जा सकता है, बल्कि ड्राइव भी ज्यादा आरामदायक और भरोसेमंद बनती है.
यह भी पढ़ें: भारत में शानदार रिस्पांस से गदगद BYD, असेम्बली प्लांट लगाने की तैयारी; ईवी मार्केट में बढ़ेगा कंपटीशन
Latest Stories
भारत में शानदार रिस्पांस से गदगद BYD, असेम्बली प्लांट लगाने की तैयारी; ईवी मार्केट में बढ़ेगा कंपटीशन
नई रेनॉ Duster या पुरानी, कौन सी SUV बेहतर; जानें आपके लिए परफेक्ट चॉइस
मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी की कारों की फिलहाल नहीं घटेंगी कीमतें, India-EU FTA पर बोले ऑटो लीडर्स
